देवास
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर स्कूल बस व मैजिक चेकिंग की गई

देवास आज दिनांक को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश में थाना पीपलरावा श्रेत्र में संचालित किए जा रहे स्कूल जिनमें बच्चों को लाने ले जाने के लिए बस मैजिक का उपयोग किया जा रहा है उन बसों को चेक किया यातयात नियमों का पालन किए जाने ही हिदायत दि दस्तावेजों की कमी पाए जाने पर चलानी कार्यवाही कि गईं











एवं दस्तावेज प्रस्तुत नहीं होनेपर पर 4 स्कूल बसों को थाना परिसर में लाया गया दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने की उपरांत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।थाना पीपलरावा श्रेत्र के आदर्श कॉन्वेंट , सरस्वती शिशु मंदिर, न्यू टेलेंट स्कूल ,संस्कार पब्लिक स्कूल में बसों को चेक किया । गया थाना प्रभारी सोलंकी बताया कि समय-समय पर लगा था चेकिंग होती रहेगी