देवास

कलेक्टर  गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक आयोजित


फार्मगेट एप पर पंजीयन के लिए किसानों को प्रोत्‍साहित कर फार्मगेट एप के माध्‍यम से सौदा पत्रक बनवाये
उद्यानिकी तकनीकी से खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्‍साहित करें
मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत आयोजित शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें
देवास  कलेक्टर  ऋषव गुप्‍ता की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  हिमांशु प्रजापति, अपर कलेक्‍टर प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम देवास  बिहारी सिंह, एसडीएम सोनकच्‍छ  प्रियंका मिमरोट, एसडीएम टोंकखुर्द  कन्‍हैयालाल तिलवारी सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे। समय-सीमा बैठक में विकासखण्ड स्‍तरीय अधिकारी वर्चुअल शामिल हुए।
     कलेक्टर  गुप्ता ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि फार्मगेट एप के माध्‍यम से सौदा पत्रक बनवाये। फार्मगेट एप पर पंजीयन के लिए किसानों को प्रोत्‍साहित करें। फार्मगेट एप से किसानों को लाभ होगा। किसानों को फसल बेचने के लिए मण्डियों में लगने वाली लम्‍बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। व्‍यापारी घर से किसानों की फसलों को क्रय करेगा। कलेक्‍टर गुप्‍ता ने मत्‍स्‍य विभाग को केज कल्‍चर को प्रमोट करने के निर्देश दिये। मत्‍स्‍य पालन में अधिक से अधिक केसीसी कार्ड बनाने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि जिले में जहां भी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण है, वहां से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करें।
     कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने देवास तहसीलदार को निर्देश दिये बेकरियों का निरीक्षण करें और बेकरियों में उपयोग होने वाली कोलफायर को इलेक्ट्रिक फायर में परिवर्तित कराये। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने रेत के ट्रेक्‍टर का स्‍थान परिवर्तन करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऑन रोड पार्किग का प्रस्‍ताव बनाये। नगर निगम को निर्देश दिये कि भवन के नक्‍शे में जो पार्किंग दर्शाई गई है, उस पार्किंग स्‍थान का उपयोग किया जा रहा है या नहीं इसकी जांच करें। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने ई-एक्‍सपो लगाने के निर्देश दिये, उन्‍होंने कहा कि ई-एक्‍सपो में एक्‍सचेंज ऑफर भी दें। ई-एक्‍सपो में अधिक से अधिक कम्‍पनियों के स्‍टॉल लगाये।
     कलेक्टर  गुप्ता ने कहा कि जिले में चलित पशु चिकित्‍सालय वाहनों की संख्‍या कम है, उन्‍होंने पशु पालन अधिकारी को चलित पशु चिकित्‍सालय वाहनों की संख्‍या बढ़ाने के निर्देश दिये। जिससे पशुओं का ईलाज समय पर एवं शीघ्र हो सके। उन्‍होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में चलित पशु चिकित्‍सालय वाहनों जांच करें। उन्‍होंने कहा कि चलित पशु चिकित्‍सालय किसानों के लिए बहुत लाभदायक है, पहले किसानों को अपने पशु को चिकित्‍सालय ले जाना पड़ता था, परन्‍तु इस सेवा से घर पर ही पशु का ईलाज समय पर होगा। उन्‍होंने सेक्‍स सॉर्टेड सीमेन टेक्‍नालॉजी को बढ़ावा देने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि इस तकनीक से बछिया जन्‍मदर को बढ़ाया जा सकता है।
     कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यानिकी तकनीकी से खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्‍साहित करें। उन्‍होंने कहा कि देवास प्रदूषण नियंत्रण के लिए गठित दल कम्‍पनियों में जाकर जांच करें। कम्‍पनियों में क्‍लीन फ्यूल और नॉन कोल फ्यूल का उपयोग किया जाए। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि पर्यावरण का ध्यान रखें। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि नरवाई नहीं जलाने के लिए किसानों को जागरूक करें। उन्‍होंने सभी एसडीएम से जानकारी ली कि उन्‍होंने नरवाई जलाने को रोकने के लिए क्‍या कार्य योजना बनाई है। उन्‍होंने अपने-अपने क्षेत्र में नरवाई न जलाने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन करें। कार्यशाला के एक दिन पहले ग्राम में डोंडी पिटवाये और कार्यशाला में किसानों नरवाई नहीं जलाने के लिए प्रोत्‍साहित करें। उन्‍होंने कृषि विभाग को निर्देश दिये बीज उत्‍पादन केन्‍द्रों का निरीक्षण कर कार्यवाही करें।

कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने नगर निगम को निर्देश दिये कि ईट भट्टों को देवास शहर से बाहर शिफ्ट करें। उन्‍होंने कहा कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां हरी नेट लगाए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने लंबित पेंशन प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। आरईएस और पीआईयू विभाग द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा कर कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।
कलेक्‍टर  गुप्‍ता प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना में स्‍वीकृत और प्रक्रियाधीन प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें।
कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने लम्बित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा कर पेंशन प्रकरणों का शीघ्र निराकण करने को कहा। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत की गई वसूली की समीक्षा की। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने कहा कि अमृत संचय अभियान के तहत जन भागीदारी से रूफ रेन रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाये, इस कार्य में तेजी लाये तथा नागरिकों को जागरूक करें। जिले में 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के आयुष्‍मान कार्ड अभियान चलाकर बनाये जा रहे है। उन्‍होंने निर्देश दिये सभी एसडीएम प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा करें। 
कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने स्‍वामित्‍व प्रकरणों की समीक्षा कर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने सीएम हेल्‍पलाइन में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा कर निर्देश दिये‍ कि जो विभाग सी और डी ग्रेड में है वे अपनी ग्रेडिंग सुधार कर बी ग्रेड में आये। अधिकारी शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण करें। 50 दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। 50 दिनों से अधिक समय से लम्बित शिकयतों में स्‍वास्‍थ्‍य और महिला बाल विकास विभाग की शिकायतें सबसे ज्‍यादा लम्बित है।
कलेक्टर  गुप्ता ने नामांतरण, बंटवारा, नक्‍शा तरमीम, अभिलेख दुरूस्‍ती, आधार आरओआर खसरा लिंकिंग कार्य, फॉर्मर रजिस्‍ट्री में अभी तक की प्रगति की समीक्षा कर प्रकरणों का निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर  गुप्‍ता ने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिये कि न्‍यायालय में लम्बित प्रकरणों को निराकरण शीघ्र करें।
कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने समाधान ऑनलाइन आवेदनों की समीक्षा कर निर्देश दिये कि समाधान एट्रीब्‍यूट की शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें। जिला अधिकारी अधीनस्‍थों पर निर्भर नहीं रहे, स्‍वयं शिकायतें पढ़े और शिकायतों का निराकरण करें।
कलेक्टर  गुप्ता ने टीएल प्रकरणों की विभागवार समीक्षा कर टीएल प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृ‍त करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर  गुप्‍ता ने सीएम मॉनिट, सीएम हॉउस आवेदनों का शीघ्र निराकण के निर्देश दिये। कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि न्यायालय में लंबित प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button