बदतमीजी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार

थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने चौराहे पर यात्रियों से बदतमीजी करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार
विकास नगर चौराहा बस स्टॉप पर लोगों को करते थे परेशान।
संक्षिप्त विवरणःपुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा शहर में अशांति फैलाने और लोगों को परेशान करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र अन्तर्गत नियमित रूप से पैदल गश्त और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 18.12.2024 को विकास नगर चौराहे पर कुछ असामाजिक तत्व यात्रियों को गाली-गलौज और हंगामे से परेशान कर रहे थे । मौके पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने तत्काल कार्यवाही कर 01.शुभम पिता पूरण चौधरी 28 वर्ष निवासी ढांचा भवन 02.विक्की पिता बलदेवसिंह मालवीय 23 वर्ष निवासी अमोना 03.शिवम पिता गोवर्धन सोलंकी 24 वर्ष निवासी चाणक्यपुरी देवास 04. अशोक पिता गोपीलाल मालवीय 35 वर्ष निवासी अमोना देवास के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सराहनीय कार्यः उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया,उनि सर्जनसिंह मीणा,सउनि परवेज खान,प्रआर सुरेश धाकड़ एवं तेजसिंह की सराहनीय भूमिका रही ।