आपका शहरदेवास

अधिक से अधिक गांवों को गोद लेकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा-अध्यक्ष

अधिक से अधिक गांवों को गोद लेकर विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा-अध्यक्षएवं प्रबंध निदेशक  सिंहबुजुर्गों को कंबल भेंट कर बीएनपी की उन्नति का  सिंह ने लिया आशीर्वादगांव को गोद लेने, शव वाहन मुक्तिधाम में लकड़ी प्रबंध एवं गोशाला के लिए चारा प्रबंध का लिया संकल्पदेवास। बैंकनोट प्रेस परिवार द्वारा 9 यूनिटों के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रवि रंजन सिंह के हाथों मुख्य महाप्रबंधक केदारनाथ महापात्रा, कमांडेंट शिवरतन मीणा, के आतिथ्य एवं बीएनपी सेवा समिति के समाजसेवी रामेश्वर जलोदिया के नेतृत्व में बुजुर्गों, कॉलोनी परिसर में स्वच्छता से जुड़े सेवकों, जरूरतमंदों का पुष्पमालाओं से सम्मान कर  ऊनि वस्त्र कंबल भेंट किए गए। कंबल भेंट करते हुए श्री सिंह ने कहा कि बैंक नोट प्रेस परिवार द्वारा पिछड़े हुए अधिक से अधिक गांवों को गोद लेकर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है। अभी और कुछ गांवों को गोद लेकर उन्हें भी विकासशील बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिससे कि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मिल पाए। अधिक से अधिक गांवों को गोद लेने, शव वाहन एवं मुक्तिधाम में लकड़ी पहुंचाने, गौशाला में चारा प्रबंध का संकल्प लिया गया। बुजुर्गों को कंबल भेंटकर चरण छूकर श्री सिंह ने बैंक नोट प्रेस की उन्नति का आशीर्वाद लिया। श्री सिंह ने कहा कि परमात्मा ने हमें सेवा कार्य के लायक बनाया है। तो प्रत्येक नागरिक अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें। सेवा ही परमो धर्म है। सेवा से बढ़कर और कोई कार्य नहीं होता। श्री जलोदिया ने बताया कि कंबल वितरण अभियान शीतलहर के दौरान निरंतर चार माह तक चलेगा। इस पुण्यमय कार्य में बीएनपी सेवा समिति के समाजसेवी नरेंद्र मिश्रा, डॉ पीयूष आचार्य, असिस्टेंट कमांडेंट कृष्ण गोपाल सोमवंशी, प्रशांत महाजन, गणेश कुमार, पंकज सिंह ठाकुर, भूषण कुलकर्णी, अनिल कुमार, कार्तिक कुमार, अभिराज सिंह ठाकुर, विक्रांत कुमार, राहुल शर्मा, इंस्पेक्टर बी कुर्मी, नितिन बोस, लालचंद, अभिषेक अवस्थी, ह्रदयेश गहलोत, कैलाश परमार, मुरलीधर पांचाल का अनुकरणीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया। आभार अभिराज सिंह ठाकुर ने माना

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button