राजस्व वसुली के कार्यो की आयुक्त ने की समीक्षा
सौंपे गये लक्ष्यो की पूर्ति करने के दिये निर्देश

देवास। नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम के संपत्तिकर, जलकर विभाग के वसुली सहायकों, राजस्व उपनिरीक्षकों की राजस्व वसुली की समीक्षा बैठक ली जाकर इन्हें आगामी वित्तीय वर्ष समाप्ति के 3 माह मे अधिकाधिक राजस्व वसुली के लक्ष्यों को निर्धारित कर सौंपा गया। आयुक्त के द्वारा समस्त 45 वार्डो के सहायक राजस्व निरीक्षकों के वार्डवार समीक्षा मे कम वसुली करने वाले वसुलीकर्ताओं को आगामी 3 माह मे सौंपे गये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति करने हेतु सख्त निर्देश जारी किये गय। बैठक मे आयुक्त द्वारा समस्त वसुलीकर्ताओं को उनके वार्ड मे बकाया वसुली का 35 प्रतिशत वसुली का लक्ष्य सौंपा गया। आयुक्त ने बैठक मे कहा कि 15 वे वित्त आयोग की राशि निगम को तब ही प्राप्त होगी जब हम राजस्व वसुली मे उत्कृष्ठ कार्य करेगें। आयुक्त द्वारा वार्ड 1 मे स्थित संपत्तियो के नवीन खातों की जानकारी ली गई। उन्होंने शासकीय संपत्तियों के संपत्तिकर की जानकारी तैयार करने के साथ ही कचरा संग्रहण शुल्क के वसुली के निर्देश भी जारी किये गये। आयुक्त के द्वारा निगम स्वामित्व की दुकानों से दुकान किराये की राशि वसुलने के साथ जिन दुकानदारों पर दुकान किराये की राशि बकाया है उन दुकानों पर तालाबंदी की कार्यवाही कर राशि वसुली करने के निर्देश दिये गये। बैठक मे निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, प्रदीप शास्त्री, दिनेश चौहान आदि सहित संपत्तिकर जलकर विभाग के राजस्व निरीक्षक, राजस्व उपनिरीक्षक व उनके सहायक उपस्थित रहे।