कलेक्टर गुप्ता की अध्यक्षता में जिला परामर्शदात्री समिति डीएलसीसी की बैठक हुई आयोजित

एक जनवरी 2025 से बैंकिंग संव्यवहार का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित करने का निर्णय लिया
सभी विभागों को लक्ष्य अनुरूप ऋण आवेदन जमा करने तथा बैंक को आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश दिये
देवास, 24 दिसम्बर 2024/ कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैंकर्स एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ जिला परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु प्रजापति, लीड बैंक अधिकारी अहसान अहमद, भारतीय स्टेट बैंक, नाबार्ड, कृषि, उद्योग, डीसीसीबी, नगर निगम, मत्स्य, एनआरएलएम, पशुपालन विभाग, शासकीय ऋण योजनाओं से जुड़े समस्त विभाग के अधिकारीगण समस्त एवं बैंक के नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर गुप्ता ने सभी विभागों को लक्ष्य अनुरूप ऋण आवेदन जमा करने तथा बैंक को आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निराकरण के निर्देश दिये। इसके अलावा शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओ के आवेदन, जो विभिन्न पोर्टल पर लंबित हैं, उन्हें निराकृत करने तथा पीएमएफएमई योजना, पशु एवं मत्स्य केसीसी, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना, स्व रोजगार योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्व सहायता समूह का लिंकेज, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना, सावित्रिबाई फुले स्व सहायता समूह विकास योजना जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री किसान निधि के लाभान्वित सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, अटल पेंशन योजना व अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का निर्धारित लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष में अनिवार्यतः पूर्ण करने के लिए कहा।
कलेक्टर गुप्ता ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अभी हुए किसानों की पंजीयन की जानकारी ली और अधिक से अधिक किसान फसल बीमा कराये इस लिए संबंधित अधिकारियों को किसानों को प्रेरित करने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर है। इसके अतिरिक्त आगामी एक जनवरी 2025 से बैंकिंग संव्यवहार का समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित करने का निर्णय लिया गया। बैठक ऋण वितरण में एसबीआई, मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में ऋण प्रकरण ज्यादा लम्बित होने पर प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश दिये। बैठक में स्व सहायता समूह की महिलाओं के कौशल विकास के लिए किये गये प्रयासों पर चर्चा की गई।