देवास श्री विश्वकर्मा जूना गुजराती लोहार सुथार पांचाल समाज की कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न

देवास श्री विश्वकर्मा जूना गुजराती लोहार सुथार पांचाल समाज की कार्यकारणी की बैठक सम्पन्न
देवास/ श्री विश्वकर्मा जूना गुजराती लोहार सुथार पांचाल समाज की कार्यकारणी की बैठक सूचनानुसार 6जुलाई रविवार शाम 6बजे कैलादेवी समिति अध्यक्ष के निवास पर कार्यकरणीय के अध्यक्ष मनोज जी पांचाल कीअध्यक्षता में रखी गई । जिसमें कार्यकरणीय सदस्यों द्वारा समाज के हित में क्या क्या कार्य किए जाए उसपर विस्तृत चर्चा की गई ओर आगामी 17 सितंबर 2025 बुधवार को समाज के आराध्यदेव श्री विश्वकर्मा जयंती कैसे ओर कहा मनाई जाए और समाज के अंतिम व्यक्ति पूजार्चना के लिए पहुंच सके उसपर गंभीरता के साथ चर्चा की गई । जिसमें कार्यकरणीय द्वारा निर्णय लेते हुए कहा कि समाज के व्यक्तियों के घर घर जाकर पूजनअर्चना के लिए आमंत्रित करने का पूर्ण प्रयास किया जाएगा । जिसमें प्रचार प्रसार हेतु पेंपलेट भी दिए जाएंगे। पूजनअर्चना के बाद भगवान विश्वकर्मा जी की प्रसाद के रूप में सामाजिक भंडारा भी किया जाएगा । समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति से करबद्ध निवेदन है भगवान श्री विश्वकर्माजी के पूजार्चना ओर भोजन प्रसादी के लिए 17 सितंबर बुधवार को जरूर पधारे