देवास
हाटपीपल्या क्षेत्र के पटाखा गोडाउन को किया सील

देवास, 03 अप्रैल 2025/ कलेक्टर ऋतुराज सिंह के निर्देश पर एवं एसडीएम बागली आनंद मालवीय के मार्गदर्शन में हाटपीपल्या तहसीलदार संगीता गोलिया ने हाटपीपल्या क्षेत्र के गुरिया में स्थित पटाखा गोडाउन में अनियमितताएं पाए जाने, बाउंड्री नहीं होना, कमरे में बारूद पाया जाने एवं बिजली के तार खुले पाए जाने पर गोडाउन को सील किया। गोडाउन में अन्य जरूरी सुरक्षा उपाय भी नहीं थे। इन खामियों को चलते गोडाउन को सील गया है।