अखिल विश्व गायत्री परिवार का महाकुम्भ शुरू ज्योति कलश रथ यात्राओं के द्वारायुग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार का ज्योति कलशरथ का आगमन देवास में पूरे 30 दिनों तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा

अखिल विश्व गायत्री परिवार का महाकुम्भ शुरू ज्योति कलश रथ यात्राओं के द्वारायुग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार का ज्योति कलशरथ का आगमन देवास में पूरे 30 दिनों तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा ज्योति कलश रथ ग्राम सुखलिया एवं सुनवानी में ज्योति कलश रथ का भ्रमणदेवास। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में देश भर में ज्योति कलश यात्राओं का दौर चल रहा है, इसी कड़ी में मध्य प्रदेश की धरती पर इस शुभ आयोजन का शंखनाद उज्जैन की पावन धरती से हो चुका है, कार्यक्रम के अनुसार इंदौर उपजोन के अंतर्गत आने वाले जिलों में यह ज्योति कलाश रथ भ्रमण करेगा इसके माध्यम से सद्भावना और राष्ट्रीय भावना का दिव्य संदेश प्रदान किया जायेगा। गायत्री परिवार के मीडिया प्रभारी विक्रमसिंह चौधरी ने बताया गया कि शांतिकुंज का दिव्य ज्योति कलश रथ का आगमन गायत्री शक्तिपीठ पर हुआ जिसका बड़े धूमधाम और उमंग उत्साह के साथ स्वागत किया गया जहां बहनों ने आरती उतारकर पुष्पमाला से अभिनंदन कर सबके मंगल जीवन की प्रार्थना की । परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी का सपना मनुष्य में देवत्व का उदय एवं धरती पर स्वर्ग का अवतरण को साकार करने के लिए ज्योति कलश रथ देवास तहसील में 05 मार्च तक लगातार ग्रामों में भ्रमण करेगा एवं परम पूज्य गुरुदेव के साहित्य को घर घर पहुंचाने का प्रयास करेगा स गायत्री परिवार के कन्हैयालाल मोहरी एवं रमेशचन्द्र मोदी के नेतृत्व में ग्राम सुखलिया और सुनवानी महाकाल में रथ यात्रा का सफल आयोजन किया गया । जिला समन्वयक हरिराम जिराती एवं युवा जिला समन्वयक प्रमोद निहाले ने इस अभियान पर अधिक जानकारी देते हुए कहा कि अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापक गुरु माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी 2026 में मनाई जा रही है, इसी की तैयारी में ज्योति कलशयात्रा ग्राम ग्राम नगर नगर पहुंचेगी और गुरु माता के त्याग, बलिदान एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका की अलख जगाएगी साथ ही साथ सप्त आंदोलनों के द्वारा जन मानस के जीवन में परिवर्तन के सूत्र भी प्रदान करेगी । यात्राओं के दौरान गायत्रीयज्ञ, दीपयज्ञ, साहित्य वितरण व संबोधन द्वारा जन मानस को बदलने का प्रयास किया जाएगा । सुबह ग्राम सुखलिया में ज्योति कलश यात्रा का भव्य स्वागत, आरती व अभिनंदन कर गायत्री महायज्ञ किया गया वहीं शाम को ग्राम सुनवानी महाकाल में शानदार संगीतममय दीपयज्ञ गायत्री शक्तिपीठ की टोली द्वारा किया गया । कार्यक्रम में ज्योति कलश रथ का संदेश सुनाया गया । ज्योति कलश यात्रा को सफल बनाने में गायत्री परिवार के कांतिलाल पटेल, रमेश नागर, सुरेश बालपाण्डेय, मंजू पटेल, श्रद्धा निहाले, अन्नू पटेल कविता देशमुख, लता खंडेलवाल सहित अनेकों परिजनों का विशेष सहयोग मिला स ग्राम के गौरीशंकर वर्मा, कैलाश पटेल, महेश पटेल सहित सैकड़ों परिजनों की उपस्थिति में आयोजन संपन्न हुआ ।