30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन

देवास। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस श्री कृ. प.शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय देवास के स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं उन्नति फाउंडेशन बेंगलुरु के संयुक्त तत्वाधान में विद्यार्थियों के लिए स्किल इनहैंसमेंट फॉर एम्पलाईेबिलिटी विषय पर 30 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर एसपीएस राणा ने की। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में नायब तहसीलदार निधि राजपूत उपस्थित रही। इस अवसर पर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मनीष पारीख द्वारा विद्यार्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दी। महाविद्यालय के प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय भाषण में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण का लाभ लेने एवं प्रशिक्षण में प्राप्त स्किल को जीवन में प्रयोग करने की बात कही। उन्नति फाउंडेशन की प्रशिक्षक मुस्कान वर्मा ने प्रशिक्षण द्वारा प्रशिक्षण के द्वारा कौन-कौन सी स्केल विद्यार्थियों में विकसित की गई उसके बारे में विस्तार से बताया गया। प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ बी एस जाधव द्वारा विद्यार्थियों के हित में आगे भी इस तरह के प्रशिक्षण कराए जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी प्रोफेसर निधि नामदेव द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन डॉ सचिन दास द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम मे डॉ. आर. एस. अनारे,प्रकोष्ठ समिति के प्रोफेसर ललिता गौरे, डॉ कैलाश यादव, प्रोफेसर दीपक अटाडि़या, डॉ मोनिका वैष्णव, डॉक्टर टीना धारीवाल आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस अवसर पर आई क्यू ए सी प्रभारी डॉक्टर दीप्ति धवले, डॉ संजय गाडगे, प्रोफेसर नैना उपाध्याय, डॉ प्रीति मालवीय डॉ शशि सोलंकी, डॉ राकेश कोटिया,प्रोफेसर नैना उपाध्याय,प्रोफेसर रेखा कौशल, डॉ आराधना डीकुना आदि की गरिमामयी उपस्थिति रही।