विजयवर्गीय समाज कपल बीसी का फाग महोत्सव सम्पन्न, खाटू श्याम के भजनों पर भी झूमे

देवास। विजयवर्गीय समाज कपल बीसी द्वारा खाटू श्याम भजन संध्या एवं फाग महोत्सव का आयोजन विजयवर्गीय समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुआ। मांगीलाल विजयवर्गीय ने बताया कि समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में भजन गायक हिमांशु विजयवर्गीय ने बाबा खाटू श्याम जी के भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थारे आनो है…, सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है…, तीन बाण के धारी…, खाटू नगरी बडी प्यारी लागे…, दीनानाथ मेरी बात… मेरी झोपडी के भाग आज खुल जायेंगे सहित अन्य देवी-देवताओं व होली के गीतों व भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी। जिस पर विजयवर्गीय समाजजन जमकर थिरके। भजन के पश्चात स्वामीरामचरण जी महाराजा की आरती हुई एवं समाजजनों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर प्रहलाददास विजयवर्गीय, संतोष विजयवर्गीय, विजय कुमार विजयवर्गीय, पवन विजयवर्गीय, सत्यनारायण विजयवर्गीय, दिलीप विजयवर्गीय, राजेन्द्र विजयवर्गीय, सतीष विजयवर्गीय, दीपक विजयवर्गीय, त्रिलोकचंद्र विजयवर्गीय, जेपी विजयवर्गीय, रिंकू विजयवर्गीय, नीरज विजयवर्गीय, नीतिन विजयवर्गीय, अजय विजयवर्गीय, अनिल विजयवर्गीय, मुकेश विजयवर्गीय, दिनेश विजयवर्गीय, महिला मण्डल अध्यक्ष मंजू विजयवर्गीय, याशी विजयवर्गीय, संगीता विजयवर्गीय, गीता विजयवर्गीय, मीणा विजयवर्गीय, चंद्रकला विजयवर्गीय, शोभा विजयवर्गीय, सरोज विजयवर्गीय, साधना विजयवर्गीय, वंदना विजयवर्गीय, निशा विजयवर्गीय, रीना विजयवर्गीय, प्रोफेसर प्रतिभा गुप्ता, मधू विजयवर्गीय, शर्मिला विजयवर्गीय सहित बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।