भोलेनाथ मंदिर बालगढ़ रोड पर होगा दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव

भोलेनाथ मंदिर बालगढ़ रोड पर होगा दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव
देवास। संत श्री बालक दास गणेश उत्सव समिति द्वारा भोलेनाथ मंदिर बालगढ़ रोड पर दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन संरक्षक विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार एवं श्रीमंत विक्रमसिंह पवार के नेतृत्व में किया जा रहा है। आयोजन समिति के प्रमुख चिंटू चौधरी ने बताया कि इस बार महोत्सव का शुभारंभ हरतालिका तीज महापर्व के अवसर पर होगा। इस दिन विशेष भजन संध्या एवं रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा। भक्ति रस से सराबोर करने वाली यह संध्या प्रसिद्ध भजन गायक आकाश अग्रवाल की प्रस्तुतियों से सजीव होगी। महोत्सव के पूरे दस दिनों तक पं. नीलेश शास्त्री के आचार्यत्व में प्रतिदिन भगवान श्री गणेश का पूजन-अर्चन एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन संपन्न होगा। प्रतिदिन रात्रि 8 बजे विशेष महाआरती का आयोजन किया जाएगा। महाआरती के पश्चात प्रतिदिन भोजन प्रसादी भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा।

इसमें सभी श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ ले सकेंगे। गणेश महोत्सव के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा। भजन, कीर्तन और जागरण की श्रृंखला पूरे नगर को भक्ति रस से सराबोर कर देगी। स्थानीय कलाकारों को भी मंच प्रदान किया जाएगा। आयोजन समिति के किशोर चौधरी, पं.बंटी शर्मा, अशोक चौधरी, सुरेंद्र सिंह ठाकुर, अमर सांगते, हेमराज पांचाल, लीलाधर चौधरी, धर्मेंद्र गौड, कपिल व्यास, गौरव जैन, अंकित खुशलानी, शैलेन्द्र ठाकुर, शुभम चौधरी आदि ने नगरवासियों से अनुरोध किया है कि वे पूरे परिवार सहित इस महोत्सव में भाग लें और भगवान श्री गणेश की आराधना कर अपनी जीवन यात्रा को मंगलमय बनाएं।