पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में जिला देवास के थानों का औचक निरीक्षण

प्रदेश विस्तार समाचार
संक्षिप्त विवरणः– पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना के निर्देशन में देवास जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा देर रात थानों का औचक निरीक्षण किया गया । यह निरीक्षण पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को सुधारने,रात्रीकालीन सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने तथा आम जनता को बेहतर पुलिस सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद ने थाना बरोठा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया ने थाना सिविल लाईन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन ने थाना हाटपीपल्या,नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल ने थाना औद्योगिक क्षेत्र,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी ने थाना खातेगांव,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बागली सुश्री सृष्टि भार्गव ने थाना कांटाफोड़,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे ने थाना भौरांसा एवं उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा ने थाना विजयागंज मण्डी का देर रात्री में पुलिस व्यवस्था का औचक निरीक्षण कर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने थानों की व्यवस्था को सुचारू और प्रभावी बनाने के लिए कदम उठाए । साथ ही नागरिकों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने की भी सलाह दी गई पुलिस प्रशासन का यह प्रयास देवास जिले में कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा नागरिकों को एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।