पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा थाना औद्योगिक क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद द्वारा दिनांक 25 अगस्त 2025 को थाना औद्योगिक क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने में चल रही e-विवेचना कार्यप्रणाली एवं CCTNS प्रणाली के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों की स्थिति,प्रविष्टि एवं अद्यतन कार्यवाही का गहन अवलोकन किया । इस अवसर पर उन्होंने थाने में संधारित विभिन्न रजिस्टरों जैसे कि जरायम रजिस्टर,गिरफ्तारी रजिस्टर,फरार आरोपियों की सूची,बीट सूचना रजिस्टर आदि का भी निरीक्षण कर उनकी अद्यतन स्थिति की समीक्षा की । उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अभिलेख व्यवस्थित,अद्यतन एवं पारदर्शिता के साथ संधारित किए जाएं तथा तकनीकी माध्यमों का अधिकतम उपयोग कर विवेचना की गुणवत्ता को और बेहतर बनाया जाए ।


निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया, सीसीटीएन शाखा प्रभारी सउनि महेन्द्र रावले, प्रआर अभिषेक भैरवे सहित थाना औद्योगिक क्षेत्र का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । पुलिस अधीक्षक महोदय ने स्टाफ को सतर्कता,अनुशासन एवं जनसेवा की भावना के साथ कार्य करने हेतु प्रेरित किया एवं बेहतर कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।