पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस जनों ने कैंडल जलाकर की श्रद्धांजलि अर्पित, आतंकवाद के खात्मे में कांग्रेस सरकार के साथ, राजानी

देवास / पहलगांव में आतंकवादियों ने कायराना गतिविधि को अंजाम देते हुए निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। शहर जिला कांग्रेस द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में सिविल लाइन चौराहा स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेस जनों ने बुधवार को कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रखकर मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर राजानी ने कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए हम कृत संकल्पित है, हम केंद्र सरकार के साथ खड़े हुए हैं। इसी के साथ कहा कि आतंकवादीयो के साथ खून का बदला खून से लिया जाए उन्होंने जो दुष्कृत किया है इसकी जितनी सजा दी जाए कम है। इसी के साथ कांग्रेस नेता राजेंद्र मालवीय भगवान सिंह चावड़ा शौकत हुसैन दिनेश बैरागी अनिल गोस्वामी प्रमोद सुमन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संचालन शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार प्रहलाद मिस्त्री ने माना। इस अवसर पर कांग्रेस नेता नरेंद्र यादव मुरलीधर गुप्ता कालू सिंह दरबार संतोष मोदी जाकिर उल्ला शेख आबिद खान दीपेश कानूनगो राहुल पवार प्यारे मियां पठान ज्ञान सिंह दरबार डॉ रितेश शर्मा कल्याण सिंह पवार पंकज वर्मा इम्तियाज सिद्दीकी मंसूर शेख चंद्रपाल सिंह सोलंकी राजेश राठौर प्रतीक शास्त्री निलेश वर्मा रोहित शर्मा चिंटू घारू राधा किशन सोलंकी इरफान कुरैशी जितेंद्र मालवीय लुकमान अली सलीम पठान राजेंद्र बेदी मुकेश पटेल कमल मुकाती ओम राठौर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।