निगम संबंधी समस्याओं के प्राप्त आवेदनों को महापौर ने समय सीमा मे निराकरण के लिये भेजा

देवास। नगर निगम में प्रति बुधवार को आयोजित महापौर जनसुनवाई के अन्तर्गत 5 फरवरी को निगम बैठक हाल में महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा जनसुनवाई की गई। महापौर द्वारा नागरिकों से वार्ड 42 सिल्वर पार्क मे सिवरेज व नाली के गंदे पानी की समस्या, वार्ड 23 कालानीबाग मे संपत्तिकर खाते मे संशोधन करवाने, वार्ड 35 हारून कालोनी मे नाली निर्माण करवाने, वार्ड 36 मोहसीनपुरा मे सी.सी. रोड निर्माण करवाने आदि सहित निगम से संबंधित अन्य समस्याओं के आवेदन प्राप्त किये। महापौर द्वारा नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई तथा समस्याओं के निराकरण समय सीमा मे किये जाने के निर्देश दिये गये। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिंह बैस, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के साथ 4 खाद्य व अखाद्य लायसेंसों का वितरण भी व्यवसाईयों को किया गया। इस अवसर पर निगम लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, मुशाहीद हन्फी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, उपयंत्री विजय जाधव, दिलीप मालवीय, राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, सुर्यप्रकाश तिवारी, मुन्ना कुरैशी, विकास शर्मा, उमेश चतुर्वेदी, प्रहलाद चौहान, शेरसिह गोहिल, धर्मेश विजयवर्गीय, संजु पाठक आदि सहित नागरिकगण व व्यवसाइ उपस्थित रहे।