देवास

देवास पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग की घटना का मात्र 15 दिनों मे पर्दाफाश



देवास पुलिस ने किया चैन स्नेचिंग की घटना का मात्र 15 दिनों मे पर्दाफाश

ऑपरेशन त्रिनेत्रम में जनसहयोग से लगे ₹90 लाख की लागत के 2500+ सीसीटीवी कैमरो के नेटवर्क ने निभाई अहम भूमिका
चैन स्नेनिंग की घटना करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीनों आरोपी इंदौर निवासी , पूर्व में कर चुके हैं हत्या -हत्या का प्रयास – लूट – चाकूबाजी जैसी गंभीर घटनाएं कारित।
घटना में प्रयुक्त वाहन एवं लूटा गया सम्पूर्ण मश्रुका जप्त
CCTV कैमरो को लेकर जिलेवासी दे रहे बढ़-चढ़कर सहयोग,ऑपरेशन त्रिनेत्रम के मिलने लगे सुखद परिणाम ,गंभीर वारदाते लगातार हो रही कम , घटित वारदातों का चंद दिनों में हो रहा खुलासा
कैमरो से पुलिस को मिल रही लगातार सफलता,इस वर्ष अब तक चोरी गई 01 करोड़ 80 लाख की सम्पत्ति,पुलिस ने बरामद की 01 करोड़ 40 लाख की सम्पत्ति ।
विगत 6 माह में मात्र दो चैन स्नैचिंग , दोनों घटनाओं का पुलिस ने चंद दिनों में खुलासा कर आरोपियों को भेजा जेल
सीसीटीवी कैमरा नेटवर्क के चलते वारदात उपरांत चुराया माल खपाने से पहले ही पुलिस दे रही अपराधियों की चौखट पर दस्तक , सम्पूर्ण चुराया माल हो रहा बरामद
एसपी देवास  पुनीत गेहलोद ने प्रेस कांफ्रेंस में वारदात का खुलासा करने के साथ उन जन प्रहरियों को भी किया सम्मानित जिनके द्वारा ऑपरेशन त्रिनेत्रम में पुलिस अभिप्रेरण पर लगाए सीसीटीवी कैमरा में कैद हुवे थे आरोपी
पहली बार प्रेस कांफ्रेंस में स्वयं आवेदिका महिला भी हुई उपस्थित , दिया थाना सिविल लाइन पुलिस टीम को सहर्ष धन्यवाद, एसपी ने की आवेदिका से चर्चा , और अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाने हेतु आवेदिका को भी किया प्रेरित
संक्षिप्त विवरण दिनांक 15.04.2025 के रात करीब 08:00 बजे थाना सिविल लाईन पर सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल नगर कैलादेवी रोड़ पर मोटर साईकिल पर सवार अज्ञात बदमाश महिला के गले से सोने की चेन खींचकर भाग गये है । सूचना पर से तत्काल थाना प्रभारी सिविल लाईन मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया । रिपोर्ट पर से उक्त अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 189/2025 धारा 304(2) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास  दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन  रोहित पटेल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के CCTV फुटेज चेक किये गये । “ऑपरेशन त्रिनेत्रम” में जन सहयोग से लगे कैमरों की CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर चैन स्नेचिंग करने वाली आरोपिया की पहचान कर उन्हे पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पुछताछ करने पर उनके द्वारा चेन स्नेचिंग की घटना कारित करना स्वीकार किया गया । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

 
जप्तशुदा  घटना में प्रयुक्त वाहन एवं लूटा गया मश्रुका जप्त
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1.युवराज रघुवंशी पिता योगेन्द्र रघुवंशी उम्र 24 साल निवासी 10/3 स्नेहलतागंज इंदौर।
2.हर्ष निगम पिता हीरालाल निगम उम्र 23 साल निवासी एडवांस एकेडमी के पास इंदौर।
3.शिव उर्फ मोनू करोले पिता किशोर करोले उम्र 26 साल निवासी आलोक नगर मूसाखेडी जिला इंदौर ।

सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल,उनि अरूण पिपल्दे,यश नाईक,प्रआर पवन पटेल,आर मातादीन, अरूण चावडा,शुभम कश्यप,हितेश कुशवाह थाना सिविल लाईन, प्रआर सुनील देथलिया,आर नवीन देथलिया थाना कोतवाली एवं सायबर सेल से प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर सायबर सेल देवास की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button