देवास

देवास जिले को मिला नया 21वाँ थाना – कमलापुर



क्षेत्र की जनता को अब एफआईआर हेतु नहीं जाना होगा 20 किमी दूर

बागली विधायक  मुरली भंवरा एवं पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद की उपस्थिति में हुआ शुभारंभ

दिनांक 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को देवास जिले के बागली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पूर्व से संचालित कमलापुर चौकी के थाना के रूप में विधिवत उन्नयन उपरांत आज नवीन थाना कमलापुर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक  मुरली भंवरा एवं पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि अब तक कमलापुर, थाना  बागली की चौकी के रूप में कार्यशील था । थाना बागली एवं थाना हाट पिपलिया अंतर्गत आने वाले गाँवो में से 54 गाँवों को चिन्हित कर नवीन थाना कमलापुर गठित किए जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था , जिसकी विधिवत स्वीकृति एवं गजट प्रकाशन उपरांत आज दिनांक से चौकी कमलापुर एक स्वतंत्र थाना के रूप में कार्यशील की गई है ।

सर्वविदित है कि मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री  मोहन यादव द्वारा लगातार पुलिस को जनता के निकटतम ले जाने हेतु निर्देशित किया जा रहा है , जिसके अनुक्रम में ना सिर्फ़ थानों की सीमाओं का पुनर्गठन किया जा रहा है बल्कि लंबे समय से लंबित चौकी से थाना उन्नयन के प्रस्तावों को भी समयबद्ध रूप से अनुमति प्रदान की जा रही है ।

इसी संदर्भ में पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश  कैलाश मकवाना के निर्देशन में समस्त जिला पुलिस इकाइयों द्वारा पुलिस प्रणाली तक जनता की पहुँच सुलभ बनाने हेतु सतत रूप से कार्य किया जा रहा है ।

विदित हो कि पूर्व में बागली थाना मुख्यालय की कमलापुर क्षेत्र से दूरी लगभग 20 किमी थी, जिससे स्थानीय जनता को एफआईआर कराने हेतु लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।इसी समस्या के निराकरण हेतु अपराधों की संख्या और भौगोलिक आधार पर नवीन थाना कमलापुर के सृजन का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया था ।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद द्वारा कमलापुर क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया गया। उन्होंने देवास पुलिस द्वारा जारी ऑपरेशन त्रिनेत्रम(सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने हेतु जन अभिप्रेरण), नियमित पुलिस चौपाल, साइबर अपराध सुरक्षा जैसे अभियानों की जानकारी दी तथा जनता द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर देकर साइबर सुरक्षा से जुड़े उपायों की जानकारी साझा की, साथ ही नवीन थाना सृजन के लाभ नागरिकों को अवगत करवाये ।

विधायक  मुरली भंवरा ने नवीन थाना कमलापुर के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए अपील की कि नागरिक सहयोग प्रदान कर थाने को आदर्श थाना बनाएं। साथ ही, उन्होंने शीघ्र ही नवीन थाना भवन के निर्माण का भी आश्वासन दिया ।

स्थानीय नागरिकों ने नवीन थाना की स्थापना पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें शिकायतों के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी होगी। यह थाना छोटे-मोटे विवादों व शिकायतों का त्वरित निराकरण करने में सहायक सिद्ध होगा।

पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में शीघ्र ही थाने में पर्याप्त पुलिस बल और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली और भी प्रभावी हो सके।

कार्यक्रम का संचालन एसडीओपी बागली  सृष्टि भार्गव द्वारा किया गया और अंत में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सोम्या जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।



संक्षिप्त जानकारी:

पूर्व में बागली थाना अंतर्गत कुल गांव – 92

वर्तमान में बचे गांव – 43

थाना कमलापुर में शामिल – 49

हाटपिपल्या थाना से स्थानांतरित गांव – 5

कमलापुर थाने में कुल गांव – 54

नवीन थाना कमलापुर गांव की सूची
क्रं. गांव का नाम
01. कमलापुर
02. चापडा
03. गुराडिया कला
04. गुनेरा
05. गुनेरी
06. लखवाडा
07. मुकुन्दगढ
08. अंबाझर
09. भमोरी
10. अमरपुरा
11. अवल्दा
12. अवल्दी
13. गोपालपुरा (टिमरानिया)
14. मोखापिपल्या
15. माकडिया
16. आगुर्ली
17. बडी
18. शिवपुरी
19. मातमौर
20. खेडापिपल्या साहब
21. बेडामऊ
22. बामनखेडी
23. करोंदिया
24. देवास्या
25. बोरान्या
26. छायन
27. धनतलाब
28. खेडाखाल
29. चन्द्रकेश्वर
30. सामगी
31. डिगोद
32. हमीरखेडी
33. थलघेवरिया
34. ईस्माईलखेडी
35. महुडिया
36. कवडिया
37. धींगरखेडा
38. अवराज साहनी
39. गोपीपुर
40. कैलोद
41. डेरिया आभा
42. पोलाय
43. कांझर
44. पालखा
45. श्यालखेडी
46. भीलआमला
47. जामनझिरी
48. ओदलाझिरी
49. ग्यारसपुरा
50. तिस्सी
51. इकलेरा
52. चोरपिपल्या
53. बिलावली
54. पितावली

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button