देवास

कालानी बाग अन्तर्गत चोरी करने वाले गिरोह का थाना कोतवाली पुलिस ने किया पर्दाफाश

प्रदेश विस्तार समाचार

ऑपरेशन त्रिनेत्रम के अंतर्गत जनसहयोग से लगे सीसीटीव्ही कैमरों मे कैद हुए आरोपी
पत्रकार साथियों की सजगता से वायरल वीडियो के माध्यम से हुई आरोपियों की पहचान
04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
लगभग ₹ 03 लाख का मश्रुका जप्त

संक्षिप्‍त विवरण:- दिनांक 05.04.2025 को कालानी बाग अन्तर्गत स्थित एक सूने मकान में चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई । जिस पर से तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुँचे एवं घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण किया गया एवं उक्त घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 230/2025 एवं 231/2025 धारा 331(4),305(A) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  पुनीत गेहलोद द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी एवं चोरी गया मश्रुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास  दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली श्याम चन्द्र शर्मा के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य,भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आस-पास के सीसीटीव्ही कैमरा चेक किये गये । ऑपरेशन त्रिनेत्रम के तहत देवास पुलिस द्वारा जनसहयोग से लगाये जा रहे सीसीटीव्ही फुटेज मे आरोपियो द्वारा घटना करना केद हुआ । घटना की फुटेज पत्रकार बंधुओं एवं सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल कर आरोपियो की पहचान कर उन्हे गिरफ्तार किया गया ।

जप्त सामग्रीः-सोने-चांदी के आभूषण एवं नगदी सहित लगभग ₹ 03 लाख का मश्रुका जप्त ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :-
01.कुशाल उर्फ खुशी पिता मनीष मुकुंदे निवासी लक्ष्मण नगर देवास ।

  1. 02 नाबालिग बालक ।

सराहनीय कार्य  उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली  श्याम चन्द्र शर्मा,उनि जे.एस. भूरिया,पुनमचन्द्र सोलंकी,प्रआर मनोज पटेल,सुनील देथलिया,हेमंत डाबी,रवि गरोड़ा,प्रेमनारायण तावनिया,आर नवीन देथलिया,मनीष देथलिया,उदय प्रताप,मआर नेहा ठाकुर एवं सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान,शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button