देवास जिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दम

देवास जिला शतरंज प्रतियोगिता संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाया दम
देवास। देवास शतरंज अकैडमी और खेलो कल्याण विभाग द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में एक दिवसीय देवास जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक प्रतिभागी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का आयोजन देवास जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में किया गया।संघ के सचिव पवन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न आयु वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंडर-11 वर्ग में रिद्धेश, अंडर-14 में युवराज अग्रवाल, अंडर-18 में ईशान जोशी, तथा सीनियर वर्ग में पीयूष श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बाजी मारी। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष चेतन राठौड़, अध्यक्ष सुधीर पंडित एवं अनिल श्रीवास्तव संघ मार्गदर्शक,राजू श्रीवास्तव सॉफ्टबॉल सचिव ओके यू हैव से जावेद खान विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला शतरंज संघ के मुकेश धुरिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी खंडवा में आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के समस्त पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आभार कुणाल अयाचित ने प्रकट किया।