देवास


थाना अजाक पुलिस द्वारा गजरा गेयर क्षेत्र में मिला मोबाइल फोन मालिक को किया सुपुर्द

थाना अजाक पुलिस द्वारा गजरा गेयर क्षेत्र में मिला मोबाइल फोन मालिक को किया सुपुर्द
संक्षिप्त विवरण- आज दिनांक को थाना अजाक पुलिस द्वारा भ्रमण के दौरान गजरा गेयर स्थित रजक लाइब्रेरी के सामने एक Samsung कंपनी का मोबाइल फोन (मॉडल – Samsung Note 20 Ultra 5G, 12/256GB, कीमत ₹72,500) प्राप्त हुआ जो चालू अवस्था में था। मोबाइल पर कॉल आने पर कॉल रिसीव किया गया तथा मोबाइल स्वामी को थाना अजाक पर बिल सहित उपस्थित होने हेतु बुलाया गया। इस पर मुकेश कुमार पिता स्व. रमेश चंद सोनी निवासी नूतन नगर देवास थाना अजाक पर उपस्थित हुए एवं मोबाइल का बिल प्रस्तुत किया। जाँच उपरांत बिल सही पाए जाने पर मोबाइल फोन को विधिवत मुकेश कुमार को सुपुर्द किया गया।
सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी अजाक निरीक्षक सविता सिंह,मआर किरन कलारिया एवं आर चालक कुलदीप की सराहनीय भूमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button