डिवाइड कुदाकर खतरनाक ढंग से कर रहा था लोडिंग वाहन को क्रॉस

बेहद गलत ढंग से क्रॉसिंग करने वाले लोडिंग वाहन चालक को देवास पुलिस ने सिखाया सबक,की गई वैधानिक कार्यवाही
डिवाइड कुदाकर खतरनाक ढंग से कर रहा था लोडिंग वाहन को क्रॉस
संक्षिप्त विवरणःदिनांक 03.05.2025 को एक टाटा एस लोडिंग वाहन क्रं. MP41LA2825 के चालक ने वाहन को बेहद गलत एवं खतरनाक ढंग से चलाते हुए बावड़िया चौराहे पर स्थित डिवाईडर को क्रॉस कर इंदौर से देवास की ओर आने वाले रोड से देवास से इंदौर की गाड़ी को अचानक डिवाईडर कुदा दिया जिससे एक बड़ी दुर्घटना होते होते रह गई । उक्त घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा उक्त वाहन चालक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा उक्त वाहन चालक आरोपी की पहचान कुंदन चौहान पिता राधेश्याम चौहान निवासी 47 इमली चौक बावडिया देवास के रूप मे की गई जो कि उक्त लोडिंग वाहन से आर.ओ. पानी वितरण का कार्य करता है । आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर वाहन क्रमांक MP41LA2825 टाटा एस सहित थाने लाया गया । आरोपी कुंदन चौहान द्वारा अपनी गलती स्वीकार की गई । आरोपी के विरूद्ध विधिसम्मत धाराओं में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ₹ 3500/- की चालानी कार्यवाही की गई है । आरोपी को आईन्दा इस तरह की गलती नही करने की सलाह दी गई
सराहनीय कार्यः उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकान्त चौरसिया,प्रआर सुरेश,आर आकाश की सराहनीय भूमिका रही ।