देवास
किंग जार्ज के खिलाडियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन

राज्य प्रतियोगिताओं में जीते पदक
देवास। राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता में किंग जॉर्ज स्कूल के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। किंग जॉर्ज स्कूल संचालिका अलका कनौजिया ने बताया कि 22 से 24 जनवरी तक तुकोजीराव पवार स्टेडियम, देवास में 5वीं सब जूनियर रग्बी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालिका वर्ग में किंग जॉर्ज स्कूल की खिलाड़ी वैशाली पवार एवं मयूरी चंद्रा ने भाग लिया, वहीं बालक टीम में स्कूल का प्रतिनिधित्व मध्यम चौहान, विराज यादव, संजय पटेल, अश्विन राठौर, आरुष मालवीय, अजय राठौर, रणवीर सिंह ने किया। विद्यालय के खिलाडियों ने अपनी टीम के लिए श्रेष्ठ प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य, स्पोर्ट्स इंचार्ज राजेश और कोच विशाल सिंह ने शुभकामनाएं दी।