देवास

मानव अधिकार प्रकोष्ठ ने पीड़ित को दिलाया न्याय



देवास।  को राजा पटेल द्वारा अखिल भारतीय उपभोक्ता कां. के अधीनस्थ मानव अधिकार प्रकोष्ठ को आवेदन दिया गया था। जिसमें प्रार्थी द्वारा आयशर गाड़ी की किस्तें न भरने एवं आयशर गाड़ी मंदसौर में ही गायब करने का षड्यंत्र मध्यस्थ दलालों द्वारा रचा गया था। उक्त प्रकरण में 12 जुलाई 2024 को आई.जी. ऑफिस उज्जैन एवं एस.पी. ऑफिस देवास में मानव अधिकार प्रकोष्ठ द्वारा आवेदन दिये गए एवं प्रकरण संज्ञान में लाया गया था,  परंतु यहां से कोई कारवाही माहीनो तक नहीं हुई। संस्था के महासचिव संदीप उपाध्याय, प्रदेश सचिव विशाल गुजेवार एवं प्रदेश सह सचिव सुनील गौड़ द्वारा तीन बार मंदसौर जाकर मध्यस्थ दलालों को समझाइए दी गई की उक्त प्रकरण धोखाधड़ी की धारा में शीघ्र पंजीकृत हो सकता है। अतः प्रार्थी की 10 किश्तों की राशि एवं आयशर गाड़ी वापस कर दे। परंतु आरोपियों द्वारा 3 महीने तक इसे और टाला गया। जनवरी माह में षड्यंत्र रचने वालों को विश्वास में लेकर संस्था पदाधिकारी ने एक चक्रव्यूह रचा, जिससे की कम से कम प्रार्थी  की आयशर गाड़ी जो गायब कर दी गई थी वह बैंक में जमा हो जाए। जिससे प्रार्थी को कम से कम बैंक की रिकवरी करने वाले अधिकारियों की मानसिक प्रताड़ना से बचाया जा सके। संदीप उपाध्याय, विशाल गुजेवार द्वारा बनाए गए चक्रव्यूह में मध्यस्थ मंदसौर, जावरा एवं इंदौर के दलालों को आपस में उलझाकर दिनांक 01/02/2025 को गाड़ी एस.के. फाइनेंस प्राइवेट बैंक मंदसौर में जब्त करवाकर प्रार्थी के हितों का हनन रोका गया एवं शीघ्र ही प्रार्थी राजा पटेल को बैंक किश्तो की राशि भी दिलवाने का कार्य प्रयासरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button