ऑपरेशन हवालात के तहत देवास पुलिस की अब तक की सबसे प्रभावी कार्यवाही

वर्ष 2020 मे घटित जघन्य अपराध में फरार सजायाफ्ता आरोपी को किया गिरफ्तार ऑपरेशन हवालात” के तहत लंबे समय से फरार चले रहे आरोपियों की लगातार धरपकड़ की जाकर गिरफ्तार किया जा रहा है
अब तक कुल 405 गिरफ्तार जिनमें से 15 वर्षो से फरार कुल 28 आरोपी शामिल है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है ।
इसी अनुक्रम में दिनांक 04.07.2020 को थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत आरोपी पिन्टु मालवीय पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आपसी रंजीश को चलते पीडित का रास्ता रोककर,गाली-गलौच कर चाकूबाजी कर गंभीर चोट पहुंचाई थी । उक्त आरोपी घटना दिनांक से फरार हो गया था । रिपोर्ट पर से थाना सिविल लाईन पर अपराध क्रमांक 258/2020 धारा 307,341,323,324,294,427,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । उक्त आरोपी विगत 05 वर्षों से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की गई । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्यनशील थी ।
दिनांक 16.05.2025 को पुलिस को पुख्ता सूचना मिली कि फरार आरोपी को जिला इंदौर में देखा गया है । जिस पर तत्काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्त टीम ने सफलता पूर्वक फरार आरोपी को जिला इंदौर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय देवास के समक्ष पेश किया ।
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्बर 2024 से आज दिनांक तक 05 वर्ष के 190,10 वर्ष के 187,15 वर्ष के 16 एवं 15 वर्ष के अधिक के 12 कुल 405 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 95,500/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था
गिरफ्तार आरोपी का नाम
1. पिन्टु मालवीय पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास ।
आपराधिक रिकार्ड
01. पिन्टु मालवीय पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास
क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा
1. थाना सिविल लाईन 258/2020 307,341,323,324,294,427,506,34 भादवि
2. थाना औद्योगिक क्षेत्र 566/2015 380,457 भादवि
3. थाना औद्योगिक क्षेत्र 70//2015 380 भादवि
सराहनीय कार्य उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन रोहित पटेल, प्र. आर. 589 घनश्याम अर्जने, उनि सचिन सोनगरा सायबर सेल, प्रआर सचिन चौहान,आर योगेश कदम,आर.युवराज,आर भरत भाटी पुलिस लाईन देवास की सराहनीय भूमिका रही ।
