ऑपरेशन प्रहार” के तहत देवास पुलिस बडी कार्यवाही।

थाना औद्योगिक क्षेत्र टीम के द्वारा सट्टा लेते 05 आरोपियो को किया गिरफ्तार,आरोपियो के कब्जे से सट्टा अंक पर्चिया एवं2715 रूपये नगदी जप्त ।
संक्षिप्त विवरणःपुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 24.08.2025 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि नया टिगरीया रोड़ रसुलपुर बायपास देवास के पास कुछ व्यक्ति अवैध रुप से सट्टा लिख रहे है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास सुमित अग्रवाल के निर्देशन थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी 01.नौशाद पिता मुस्ताक शाह उम्र 38 साल निवासी मल्हार कालोनी देवास 02.इंसाफ पिता फकरु खान उम्र 55 साल निवासी मल्हार कालोनी देवास 03.निशार पिता सरदार खान उम्र 68 साल निवासी जोशीपुरा देवास 04.जफर पिता फकरु शेख उम्र 32 साल निवासी जोशीपुरा देवास 05.असफाक पिता अजीज शेख उम्र 37 साल निवासी जोशीपुरा देवास को सट्टा पर्ची लेख करते व सट्टा खेलते हुये पकड़ा । उक्त आरोपियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सट्टा अंक पर्चीया,2715/- रूपये नगदी जप्त किये जाकर आरोपियो के विरूद्ध थाना औद्योगिक क्षेत्र में अपराध क्रमांक 781/25,782/25,783/25,784/25,785/25 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
सराहनीय कार्य: उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकान्त चौरसिया,उनि मलखान सिंह भाटी,गणेशराम बामनिया,प्रआर मोहन वसुनिया,राजेश गरवाल,विनोद डोडियार,आर लक्ष्मीकांत,नरेन्द्र,अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही ।