आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था संबंधी बैठक सम्पन्न

आगामी त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था संबंधी बैठक सम्पन्न,एडीजी उमेश जोगा ने कानून व्यवस्था को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस उप महानिदेशक उज्जैन ज़ोन उमेश जोगा के मार्गदर्शन में एवं पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी), उज्जैन रेंज नवनीत भसीन की निर्देशन में आज देवास कंट्रोल रूम स्थित सभागृह में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई । बैठक में जिले में आगामी समय में आयोजित होने वाले पर्व-त्योहारों के दौरान शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाए रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । बैठक में पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सौम्या जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम, समस्त एसडीओपी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारीगण उपस्थित रहे। वहीं, जिला मुख्यालय से दूरस्थ थानों के प्रभारीगण गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल रूप से बैठक में सम्मिलित हुए।
एडीजी उमेश जोगा ने प्रत्येक थाना व चौकी प्रभारी से प्रत्यक्ष संवाद कर उनके क्षेत्र में प्रस्तावित पर्वों गणेश उत्सव, मिलाद-उन-नबी, ढोल ग्यारस आदि के कार्यक्रमों की जानकारी ली तथा थाना/चौकी पर उपलब्ध पुलिस बल एवं संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की । कहा कि “पुलिस की भूमिका केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने तक सीमित नहीं है,बल्कि सामाजिक समरसता और जनविश्वास बनाए रखना भी उतना ही आवश्यक है । पर्वों के समय यह जिम्मेदारी और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है । सभी अधिकारी स्थानीय समुदाय से समन्वय बनाए रखें एवं किसी भी संभावित विवाद या तनाव की स्थिति को पूर्व में ही पहचानकर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
नवनीत भसीन ने सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों से प्रत्यक्ष संवाद करते हुए कहा कि ” उत्सव के दौरान प्रतिमा स्थापना स्थलों,पांडालों की जांच, जुलूस मार्ग की तैयारी, ट्रैफिक प्लानिंग एवं भीड़ नियंत्रण की ठोस रणनीति तैयार की जाए । संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए तथा शांति समिति की बैठकें स्थानीय आयोजकों के साथ मिलकर शीघ्र आयोजित की जाएं । जनसहयोग से ही त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जा सकते हैं।

