देवास

अ.भा.कायस्थ महासभा मध्यभारत का वार्षिक मिलन समारोह संपन्न


देवास। जय चित्रांश अखिल भारतीय कायस्थ महासभा मध्यभारत का वार्षिक मिलन समारोह एवं जिला कार्यकारिणी की बैठक 25 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे प्रमिला राजे गार्डन भोपाल चौराहा देवास पर राष्ट्रीय पदाधिकारी राष्ट्रीय महामंत्री अजय श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव, राष्ट्रीय मंत्री अमित श्रीवास्तव एवं प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव, प्रदेश कार्यालय मंत्री प्रमोद श्रीवास्तव, भोपाल जिला महामंत्री दिनेश श्रीवास्तव के आतिथ्य में देवास जिला की जिला कार्यकारणी की बैठक एवं वार्षिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। अतिथि आगमन स्वागत कोषाध्यक्ष घनश्याम श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, दिलीप निगम, उमाशंकर श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए एवं समाज उत्थान की बातें की देवास मे समाज सेवा एवं अपने कार्य क्षेत्र मैं अच्छा कार्य करने पर कुछ चित्रांश बंधुओ का सम्मान भी किया गया। देवास के जिन पदाधिकारियो ने अच्छा कार्य किया उन्हें पदोन्नति किया जिसमे प्रदेश सचिव मनोज श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव के साथ राष्ट्रीय कार्यकारणी में विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया गया एवं  बालकृष्ण श्रीवास्तव को प्रदेश सचिव एवं अशोक निगम को प्रदेश सचिव एवं शशि खरे को प्रदेश महिला उपाध्यक्ष एवं समाज की वरिष्ठ नेत्री रश्मि अनूप श्रीवास्तव देवास महिला जिलाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर देवास के सभी चित्रांश बंधु उपस्थित हुए अंत में कार्यक्रम सहभोज के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राम श्रीवास्तव एवं महिला अध्यक्ष शशि खरे द्वारा की गई। संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, महिला अध्यक्ष अलका निगम, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप खरे एवं कल्पना श्रीवास्तव  द्वारा किया गया। अंत में आभार युवा अध्यक्ष आशुतोष श्रीवास्तव एवं जिला महामंत्री विशाल सक्सेना द्वारा माना ।गया उक्त जानकारी शहर अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव एवं युवा अध्यक्ष मयंक श्रीवास्तव द्वारा दी गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button