अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई जारी

कार्यवाही में 08 प्रकरण दर्ज किए गए
जप्त सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 284280 रुपए
देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों पर कार्रवाई की जा रही हैl इसी के तहत देवास में अवैध शराब के संग्रहण करने वालों पर कार्यवाही की गईl
सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि सहायक जिला आबकारी अधिकारी कमल सिंह सिकरवार के नेतृत्व में आबकारी दल और पुलिस ने पीपलरावां में संयुक्त कार्यवाही की। इसी के साथ व्रत सोनकच्छ में ग्राम जोलाई, गंधर्वपुरी, सोनकच्छ बस स्टैंड आदि संदिग्ध क्षेत्रों में सर्चिंग की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान कुल 8 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनयम 1915 की धारा 34(1) क के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए गये। जिसमें 2800 किलोग्राम महुआ लहान 55 लीटर हाथ भट्टी मदिरा 18 बीयर् केन एवं 14 पाव प्लेन देशी मदिरा जब्त की गई तथा महुआ लहान को मौके पर नष्ट् किया जब्त मदिरा का बाजार मूल्य 284280/रुपए है
आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक निधि शर्मा, विजय कुचेरिया, प्रेम यादव, उमेश स्वर्णकार, दिनेश भार्गव, कैलाश जामोद और पुलिस उप निरीक्षक गणेश लाल जटिया तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दीपक धुरिया राजाराम रैकवार कमल पटेल आबकारी आरक्षक, गुरुदत्त वर्मा, राजेश जोशी विकास निकिता, नितिन, दीपक, गोविंद अरविन्द, सनत एवं पुलिस आरक्षक आलोक, सतीश, कपिल, अनिरुध सैनिक केदार, संजय अनिल सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।