देवास
जय मां चामुण्डा भवानी हेण्डीक्राफ्ट का शुभारंभ

देवास। माता टेकरी सीढ़ी द्वार पर ऐतिहासिक एवं सनातनी धार्मिक परम्पराओं की तलवार, ढाल, भाला के प्रतिकात्मक बिनाधार के शो पीस आयटम की दुकान का शुभारंभ 26 जनवरी को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार एवं अखिल भारतीय जनपरिषद मालवा के सहसंयोजक जितेन्द्र पुरोहित ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पूर्व बार कोंसिल अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश धनेचा, राम माल्या थे। इस तरह की ढाल, तलवार, भाले की दुकानें उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर सहित देश के सभी धार्मिक स्थलों पर हैं। देवास में इस तरह की यह पहली दुकान होगी। इस अवसर पर जितेन्द्र दांगी, दिनेश दिन्ना, मुकेश पटवा, पप्पू पीताम्बर, राजेन्द्र दांगी, संजय दांगी, सत्येन्द्र दांगी, दयाराम दांगी आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत दुकान संचालक मुकेश लोहार ने किया।