थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस ने किया ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो पहिया शोरूम संचालक का पर्दाफाश

थाना बैंक नोट प्रेस पुलिस ने किया ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वाले दो पहिया शोरूम संचालक का पर्दाफाश
संक्षिप्त विवरणः दिनांक 19.12.2024 की रात फरियादी राहुल पिता माधवसिंह मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी मल्हार रोड तोड़ी थाना कोतवाली देवास ने थाना बैंक नोट प्रेस आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उन्होंने अपनी ट्राली 02.12.2024 को आरती इंजीनियरिंग पर मरम्मत के लिए दी थी। 19.12.2024 को जब वह ट्राली लेने पहुंचे तो वह गायब थी । रिपोर्ट पर से थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 1005/2024 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया । पुलिस टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना पर से टीम ने ग्राम पटाडिया ताज के पास संदिग्ध ट्रैक्टर-ट्राली को रोका । चालक ने भागने की कोशिश की किन्तु टीम द्वारा उसे पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने चोरी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने मक्सी-इंदौर रोड से ट्राली चोरी की थी । आरोपी दोपहिया वाहन शोरूम का संचालक है और हार्वेस्टर एवं भैंसों के व्यापार की आड़ में सुनसान बायपास से ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करता था।
गिरफ्तार आरोपीः
संजय पिता तकतसिंह सेंधव उम्र 29 वर्ष निवासी सुरजना थाना पीपलरवां जिला देवास ।
जप्त सामग्रीःएक न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कीमत लगभग 10 लाख रुपये,एक ट्राली कीमत लगभग 75 हजार रुपये कुल 10 लाख 75 हजार रुपये का मश्रुका जप्त ।
सराहनीय कार्यः उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी,उनि गोपाल चौधरी,सउनि कमलसिंह ठाकुर,राजेश नायला,प्रआर दिनेश पटेल,सचिन चौहान,आर संदीप,देवेन्द्र गोस्वामी एवं दीपक वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।