श्री विश्वकर्मा जूना गुजराती लुहार सुतार पांचाल समाज की बैठक

समाज के सभी सदस्य गण को मेरा नमस्कार। वार सोमवार को, श्री विश्वकर्मा जूना गुजराती लुहार/ सुतार (पांचाल) समाज की बैठक, मनोज पांचाल जिला अध्यक्ष के घर रखी गई थी। जिसमें कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष द्वारा करना था। अतः कार्यकारिणी गठित कर दी गई है। जो निम्नानुसार है। संयोजक:: श्री अर्जुन जी पांचाल (टिगरिया) वाले। अध्यक्ष ::मनोज पांचाल (केला देवी) उपाध्यक्ष :: श्री संतोष जी पांचाल (मेरखेड़ी )। श्री राधेश्याम जी पांचाल (नौसराबाद ) श्री वीरेन जी पांचाल (कालानी बाग) श्री अर्जुन जी पांचाल (लोहाना) जिला युवा अध्यक्ष :: श्री अशोक जी पांचाल (मेंढकी) सचिव:: श्री मनोज जी पांचाल (ताजपुर ) सहसचिव:: श्री विनोद जी पांचाल (नौसराबाद ) श्री जितेंद्र जी पांचाल (तिलक नगर) कोषाध्यक्ष :: श्री महेश जी पांचाल (चाणक्यपुरी) संगठन महामंत्री:: श्री राजेंद्र जी पांचाल (कलमा) मीडिया प्रभारी:: श्री जीवन जी पांचाल (पत्रकार) विधि सलाहकार:: श्री शैलेंद्र जी पांचाल कन्नौज वाले (वकील साहब)_______________________________ निगरानी समिति:: श्री महेंद्र जी पांचाल ( बरोठा ) श्री हेमंत जी पांचाल (भंवरासा ) परामर्शदाता:: श्री सत्यनारायण जी पांचाल (कालानी बाग ) श्री सत्यनारायण जी पांचाल (कमदपुर) श्री मांगीलाल जी पांचाल( केला देवी)। श्री सोहनलाल जी मिस्त्री (कॉलोनी बाग )। श्री सत्यनारायण जी पांचाल (सोनकच्छ वाले) श्री रामचंद्र जी पांचाल (मेढ़की ) श्री भेरू काका जी (तहसील चौराहा)। श्री बंसीलाल जी पांचाल (सोनकच्छ) श्री गोवर्धन लाल जी पांचाल (सारोला) श्री दिनेश जी पांचाल (भाटखेड़ी)। श्री प्रहलाद जी पांचाल (भाटखेड़ी) श्री रामेश्वर जी पांचाल (कलमा) श्री राधेश्याम जी पांचाल (राजौदा)____________ नोट १::::: परामर्शदाता के नाम जैसे-जैसे आगे हमारा संपर्क होगा और भी नाम इसमें प्रविष्टि किए जाएंगे।नोट २::::: निगरानी समिति के और सदस्य के नाम अगली मीटिंग में तय किए जाएंगे। जो कुल पांच सदस्य होंगे। _______________आप सभी पंचाल समाज के सदस्यों और नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को मेरी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं, कुछ स्वास्थ्य कारण होने की वजह से मैं सूचना देने में लेट हुआ इसलिए मैं माफी चाहता हूं धन्यवाद ।