देवास थाना टोंकखुर्द पुलिस ने अवैध हथियार के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार,

देवास किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से धारदार चाकू लेकर घूम रहा था आरोपी ।पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार अवैध हथियार लेकर घूमने वाले बदमाशों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । दिनांक 02.04.2025 को थाना टोंकखुर्द पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि टोंककला ब्रीज के पास एक व्यक्ति अवैध हथियार लिये घूम रहा है । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोनकच्छ दीपा माण्डवे के निर्देशन में थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची जहाँ आर्यन पिता कमल हाडा निवासी धतुरिया रोड़ टोंकखुर्द देवास को अभिरक्षा मे लेकर आरोपी के कब्जे से एक अवैध तेज धारदार चाकू कीमत 200/- रुपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टोंकखुर्द में अपराध क्रमांक 134/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।