देवास

लिफ्ट लेकर ट्रक में बैठने वाले शातिर चोर को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार


ट्रक बरामद कीमती 10 लाख रुपए!

देवास पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाई करने हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं! उक्त निर्देशों का पालन करते हुए देवास पुलिस तत्परता से कार्यवाही करती आ रही है!
दिनांक 21/3/ 25 को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर रात्रि 2:30 बजे फरियादी राजेश पिता मानसिंह दरबार निवासी अमोना ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 20 /3 /2025 को इंदौर मंडी में गेहूं खाली करके देवास तरफ आ रहा था इस दौरान एक व्यक्ति ने लिफ्ट ली और बैठ गया और रास्ते में शिप्रा के पास स्थित उत्तम ढाबे पर खाना खाते समय उक्त शातिर चोर को जैसे ही मौका मिला और ट्रक क्रमांक एमपी-09-एचजी 4175 के चलक राजेश को चकमा देकर ट्रक को चोरी कर ले गया था जिसकी रिपोर्ट पर से थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास पर अपराध क्रमांक 282/2025 धारा 303 ( 2 ) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था!

उक्त अपराध की विवेचना में तत्काल थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया द्वारा क्षेत्र की रात्रि गस्त कर रहे उपनिरीक्षक सर्जन सिंह मीणा को फरियादी के ट्रक का तत्काल पता लगाने हेतु निर्देशित किया जिस पर से उप निरीक्षक सर्जनसिंह मीणा द्वारा अपने साथी चालक सैनिक तेज सिंह मंडलोई एवं फरियादी के साथ मिलकर उक्त ट्रक की पतारसी की गई तो कंट्रोल रूम आदि के सीसीटीवी कैमरे देखते-देखते और मुखबिरों से पतारसी करते हुए ग्राम मुडका पहुंचे जहां पर फरियादी का ट्रक खड़ा हुआ मिला जिसमें शातिर चोर रोहित पिता लक्ष्मण सिंह सोलंकी जाति बागरी उम्र 25 साल निवासी ग्राम मुड़का थाना बीएनपी देवास का मिला जिसके द्वारा बताया कि उसने उत्तम ढाबे पर मौका पाकर उक्त ट्रक को स्टार्ट कर कैमरा से बचाते हुए उज्जैन बाईपास रोड का सहारा लेते हुए विजयगंज मंडी रोड पर स्थित उसके गांव तक लेकर आया था ! उक्त साथी चोर को गिरफ्तार कर ट्रक को चोरी करने के बताया कि ट्रक के टायर आदि बेचकर लाभ कमाना चाहता था आरोपी से ट्रक बरामद कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया गया है
उक्त बदमाश के विरुद्ध थाना बीएनपी देवास पर मारपीट आर्म्स एक्ट आदि के अपराध पूर्व से पंजीकृत हैं!
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका — उप निरीक्षक सर्जन सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक 361 राहुल राणा सैनिक तेज सिंह मंडलोई की रही!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button