देश के विकास में लघु उद्योग की महती भूमिका: गोपेश पाठक

देवास तहसील के ग्राम राजोदा में आज लघु उद्योग के रूप में श्री पांचाल पापड़ हाउस की शुरुआत की गई ।
जिसमें डी .डी. ए के गोपेश पाठक ने कहा कि यदि देश का विकास करना है तो छोटे – छोटे उद्योगों के माध्यम से ग्रामीणों में जागृति लाना होगी ग्रामीण किसानों में कृषि के साथ – साथ उद्योग के माध्यम से अपनी आय को कैसे बढ़ाया जाए साथ ही ग्रामीण समाज को शहरों की ओर हो रहे पलायन को कैसे रोका जा सकता है इस पर अपने विचार रखे साथ ही कहा कि छोटे – छोटे उद्योगों से ग्रामीण इलाकों में युवाओं को रोजगार कैसे मिल सके और सरकार की मनसा भी यही है कि हमारी आने वाली पीढ़ी नौकरी पाने की होड़ से दूर हो ओर नौकरी देने की ओर अग्रसर हो। इस अवसर पर पांचाल पापड़ हाउस के विष्णु पांचाल ने भी जैविक कृषि के बारे में बात कही कार्यक्रम में कृषि विभाग विज्ञान केंद्र से पधारे डॉ.महेंद्र , डॉ.के एस भार्गव,डॉ अरविंद कौर, सालीडारीडाड से लिपि भार्गव,धर्मेंद्र बैरागी,प्रिया शर्मा ,गोपाल पटेल,एवं अनेक कृषकजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम के समापन पर पांचाल पापड़ हाउस के संचालक विष्णु पांचाल ने आभार माना।