हफ्ता वसुली करने वाले 02 आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास ने किया गिरफ्तार

प्रदेश विस्तार समाचार
हफ्ता वसुली करने वाले 02 आरोपी को थाना औद्योगिक क्षेत्र देवास ने किया गिरफ्तार
• लोगों को दादागिरी दिखाकर शराब पिलाने की अड़ीबाजी
• औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार
संक्षिप्त विवरण:- दिनांक 01.02.2025 को फरियादी प्रिंस पिता संजय प्रजापति ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 31.01.2025 को रात्री लगभग 8:15 बजे वह अपने मित्र राहुल के साथ श्री श्याम ढाबा पर खाना खाने गया था । खाना खाने के बाद जब वे बिल चुकाने के लिए काउंटर पर पहुंचे तो फरियादी ने वहां मौजूद व्यक्ति कालू से दो सिगरेट मांगी । जब कालू ने पैसे मांगे तो फरियादी ने कहा कि वह सिगरेट के भी पैसे दे देगा । तभी वहीं टेबल पर बैठा एक व्यक्ति उठकर आया और बोला कि तेरे पास बहुत पैसे हैं आज तू मुझे शराब पिलाएगा। फरियादी ने जब मना किया तो वह व्यक्ति बोला कि “मैं यहां का दादा हूँ, तू मुझे जानता नहीं है ”। जब फरियादी ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच कर मारपीट की । रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 127/2025 धारा 296,115(2),119(1),351(3),3(5) बीएनएस काका पंजीबद्ध किया गया । आरोपीगण घटना दिनांक से फरार चल रहे थे । घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम द्वारा आरोपी 01.कालू उर्फ कुंदन पिता राजेश वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी जयप्रकाश नगर देवास 02.सुंदरलाल पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 58 वर्ष निवासी नई आबादी चुना खदान देवास को गिरफ्तारी कर आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र शशिकांत चौरसिया,प्रआर मोहन वसुनिया,आऱ लक्की वर्मा,आकाश की सराहनीय भूमिका रही ।