भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी के प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन सूर्यवंशी के प्रदेश अध्यक्ष ने विभिन्न मांगों को लेकर जिला अधिकारी को सोपा ज्ञापन
देवास। भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष सपना भरोसिया तथा अन्य कार्यकर्ता द्वारा देवास जिला कलेक्टर कार्यालय जाकर किसान एव श्रमिक भाइयों की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में नौ सुत्रिया मांगो का रखी गई एव किसान और मजदूरों के हक की बात रखी गई। कार्यक्रम में देवास जिला अध्यक्ष राज कुंवर चौहान, इंदौर तहसील अध्यक्ष वंदना भरोसिया, शहर अध्यक्ष उज्ज्वला व्यास,वार्ड अध्यक्ष गंगा बीसे , उपाध्यक्ष मनीषा खंडलिया ,ग्राम अध्यक्ष सीमा शकलेजा ग्राम सुरकेड़ा, मनोज शक्लेज ग्राम सुरकेड़ा ,शारदा गवलिया ग्राम जमोदी , ग्राम अध्यक्ष रानी परमार बेहरी सोनकच्छ, बाबू लाल गवलिया ,अर्जुन परमार और संगठन के सभी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने जय जवान जय किसान की आवाज से कलेक्टर कार्यालय को गूंजा दिया तथा कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपने के साथ-साथ अपनी मांगे पढ़ कर सुनाने के साथ, प्रदेश अध्यक्ष सपना भरोसिया ने कहा है कि अगर किसान भाइयों की मांगे पूरी नहीं तो संगठन आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगा ।