मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत परामर्श दाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

देवास, 20 जनवरी 2025/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद देवास द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाताओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र बालगढ़ रोड देवास में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण का मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती का पूजन कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटरिया एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री हरसिंह धनगर तथा प्रोफेसर केपी कॉलेज डॉ. सीमा सोनी एवं पूर्व तहसीलदार श्री जितेंद्र वर्मा तथा कृषि विज्ञान केंद्र के प्रबंधक श्री केएस भार्गव वरिष्ठ वैज्ञानिक जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय जिला समन्वयक सचिन सिंपी एवं समस्त विकासखंड समन्वकों उपस्थित थे।
प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में प्रोफेसर केपी कॉलेज डॉ. सीमा सोनी द्वारा सामाजिक कार्य की अवधारणा एवं व्यवसायिक सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका तथा नवीन शिक्षा नीति की जानकारी प्रदान की गई। द्वितीय सत्र के दौरान संभागीय समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय द्वारा मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम एवं सतत विकास की अवधारणा विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया गया। पाठ्यक्रम संचालन एवं मूल गतिविधियों में परामर्शदाता की भूमिका विषय पर मार्गदर्शन प्रदान दिया गया। प्रायोगिक कार्य इंटर्नशिप एवं अन्य संबंधित आयाम तथा सोशल ऑडिट लिस्ट विषय पर सोशल ऑडिटर जिला पंचायत देवास श्री मनीष हरने द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।