
जिले में 10 दिसम्बर तक संचालित होगा ‘’हम होंगे कामयाब’’ अभियान
देवास, 05 दिसंबर 2024/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती रेलम बघेल ने बताया कि जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के लिए जिले में 10 दिसम्बर तक ‘’हम होंगे कामयाब” अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां एवं कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेलम बघेल ने बताया कि “हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा अंतर्गत दिनांक 06 दिसंबर को आपातकालीन हेल्पलाइन एवं साइबर सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें आपालकालीन हेल्पलाइन (112), महिला हेल्पलाइन (181), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), साइबर सुरक्षा हेल्पलाइन (1930) पर प्रचार-प्रसार सामग्री (पोस्टर, बैनर आदि) का प्रदर्शन किया जाएगा। सभी शैक्षणिक संस्थानों, समुदाय/आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर महत्वपूर्ण नंबर जानकारी का प्रसार किया जाएगा।
“हम होंगे कामयाब” पखवाड़ा अंतर्गत 10 दिसंबर तक विभिन्न जागरूकता गतिविधियां होंगी आयोजित
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि दिनांक 07 दिसंबर को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न एवं सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिसमें सभी शासकीय एवं प्राइवेट संस्थानों में यौन उत्पीड़न निवारण अधिनियम (POSH ACT) और महिलाओं के लिए सुरक्षित कार्य स्थल बनाने के बारे में नियोक्ताओं और कर्मचारियों के लिए जागरूकता सत्र का आयोजन किया जाएगा। कार्यस्थल पर उत्पीड़न की शिकायतों के लिए She-Box पोर्टल के उपयोग का प्रदर्शन किया जाएगा। दिनांक 09 दिसंबर को साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। दिनांक 10 दिसंबर को अभियान का समापन होगा।