हनुमान जी का प्रकट उत्सव पंचमुखी हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया, हुआ भंडारा

देवास। हनुमान प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया पंचमुखी हनुमान मंदिर में प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी विशाल भंडारा आयोजित किया जहां बड़ी संख्या में रामभक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण की गई। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल सिंह ठाकुर ने बताया की एबी रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में हनुमान प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर पुजारी बजरंग दास बैरागी द्वारा बाबा का आकर्षक श्रंगार कर पूजा अर्चना की गई। प्रातः 6 बजे महाआरती आयोजित की जाकर महाप्रसादी वितरण की गई। पंचमुखी हनुमान सेवा समिति द्वारा अमोना के धर्मप्रेमी भक्तो के सहयोग से प्रातः 10 बजे से विशाल भंडारा प्रारंभ हुआ। जिसमें औधोगिक क्षेत्र अनेक कंपनियों, अमोना, शांति नगर, संजय नगर, बीराखेड़ी, इंद्रानगर, बिजना, बावड़ियां, रसूलपुर आदि जगह से प्रभु श्री राम के भक्त हनुमान जी के जन्मोत्सव में आयोजित भंडारे का लाभ लेकर आयोजन को सफल बनाया। प्रमुख रूप से नितिन बैरागी, धर्मेंद्र बैरागी, पूर्व पार्षद अंतर सिंह सोलंकी, इंद्र सिंह दरबार, पार्षद गणेश पटेल , महेश फुलेरी सहित अनेक अमोना भक्तजनों का विशेष सहयोग रहा। भंडारे में 12 हजार से अधिक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण की देर रात 11 बजे तक लगातार आयोजन चलता रहा।