देवास
हनुमान जयंती पर मंशापूर्ण वीर हनुमान जी की सैकड़ों भक्तों ने की महाआरती

देवास। अंजनी सूत केशरी नंदन राम भक्त हनुमान जी के जन्म दिवस चैत्र पूर्णिमा के शाम मंदिरों की घंटियों की ध्वनि से गुंजायमान हनुमान जी आरती के स्वर सारे शहर में सुनाई दे रहे थे। सेठ मिश्री लाल नगर में कैला देवी मंदिर परिसर में भव्य हनुमान जी की प्रतिमा के पास मंशा पूरण वीर हनुमान जी की महा आरती में सैकड़ों भक्तों ने अपने हाथों में आरती लेकर महा आरती की एवं अपने स्थान पर खड़े होकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंदिर संस्थापक मन्नूलाल गर्ग ,दीपक गर्ग ,अनामिका गर्ग, जयेश ,प्राची हितेश गर्ग एवं कैला देवी मंदिर उत्सव समिति के देवकृष्ण व्यास , रमन शर्मा मोहन श्रीवास्तव चेतन उपाध्याय , ओ पी तापडि़या,बुद्धसेन पटेल सहित सैकड़ों भक्तों द्वारा हनुमान जी आरती की गई। उपस्थित भक्तों को प्रसादी के साथ शीतल शरबत वितरित किया गया ।