स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष बैस द्वारा मुख्य मुक्तिधाम की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण

देवास। शहर के मुख्य मुक्तिधाम का औचक निरीक्षक निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस के द्वारा निगम अधिकारियो के साथ किया गया। समिति अध्यक्ष श्री बैस ने मुख्य मुक्तिधाम का निरीक्षण जलाऊ लकड़ी, लाल लकड़ी और आरक्षित लकड़ी की उपलब्धता के संबध मे संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुये कहा कि मुक्तिधाम मे जलाऊ लकड़ी और कंडे पर्याप्त मात्रा मे सतत रूप से उपलब्ध रहे। साथ ही मुक्तिधाम में लगे फ्रीजर की मरम्मत के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त सुविधा के लिए एक और फ्रीजर खरीदे जाने की बात भी श्री बैस के द्वारा कही गई। मुख्य मुक्तिधाम सीमा के सीमांकन के लिए तहसीलदार को पत्र लिखने हेतु नोडल अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर को निर्देशित किया गया। शहर के अन्य स्थानों पर स्थित मुक्तिधामो के प्रबंधन तैनात कर्मचारियों की हाजिरी मुख्य मुक्तिधाम में सेंट्रलाइज्ड की जाएगी। श्री बैस ने मुक्तिधाम मे गीली और सूखी लकड़ी को अलग-अलग रखने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार भ्रम की स्थिती उत्पन्न न हो। कई बार गीली लकड़ी को उपयोगी लकड़ी समझकर शवयात्रा मे आने वाले नागरिकों द्वारा अंतिम संस्कार मे इस्तेमाल कर लिया जाता है जिससे गलतफहमी उत्पन्न होती है। इस दिशा में उचित प्रबंधन के लिए विशेष ध्यान देने और व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने के निर्देश संबंधितों को दिये गये। श्री बैस ने कहा कि शहर के मुख्य मुक्तिधाम व अन्य स्थानों पर स्थित मुक्तिधामों पर साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था तथा शुद्ध पीने के पानी की समुचित व्यवस्था निरंतर उपलब्ध रहे इस हेतु निगम के संबंधित विभाग प्रमुखों को अवगत कराया जावेगा जिससे अंतिम संस्कार मे शामिल होने वाले नागरिको को किसी प्रकार की असुविधा उत्पन्न न हो।