सॉफ्ट टेनिस एवं ताइक्वांडो स्पर्धा के प्रारंभिक मैच शुरू

सॉफ्ट टेनिस एवं ताइक्वांडो स्पर्धा के प्रारंभिक मैच शुरू
देवास। 68 वी राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रारंभिक मुकाबले पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर , एवम पुलिस लाइन टेनिस ग्राउंड पर खेले जा रहे हैं ।प्रतियोगिता के संयोजक विश्वामित्र अवॉर्डी सुदेश सांगते ने बताया की इसमें सॉफ्ट टेनिस 14 वर्ष,17 वर्ष एवं 19 वर्ष तथा ताइक्वांडो 19 वर्ष से कम बालक बालिका की कुल 34 टीम के खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहे,, बालक 14 वर्ष समूह में महाराष्ट्र में सीबीएसई को दो जीरो से पराजित किया। पंजाब ने तमिलनाडु को दो एक से पराजित किया। गुजरात ने बिहार को दो एक से पराजित किया। मध्य प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को दो जीरो से पराजित किया।
बालिका 14 वर्ष समूह में छत्तीसगढ़ में आंध्र प्रदेश को दो जीरो से पराजित किया। महाराष्ट्र ने विद्या भारती को दो जीरो से पराजित किया।
बालक 17 वर्ष समूह में महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को दो एक से पराजित किया। छत्तीसगढ़ ने तमिलनाडु को दो एक से पराजित किया। पंजाब नेआंध्र प्रदेश को दो एक से पराजित किया। दिल्ली ने विद्या भारती को दो एक से पराजित किया। सॉफ्ट टेनिस के ऑफिशल्स हंसमुख वेगड़ागौरव कदम प्रीति पवार एवं मिथुन तिवारी थे।सॉफ्ट टेनिस के खिलाड़ियों से परिचय सॉफ्ट टेनिस के जिला अध्यक्ष महेश चौहान, मनीष जैन,पंकज सोनी,ने प्राप्त किया। इस अवसर पर मनीष जायसवाल, प्रवीण सांगते,महेश सोनी, विपुल चौहान, सुनील चौधरी ,विजय वर्मा आदि उपस्थित थे।ताइक्वांडो स्पर्धा के वेट कैटेगरी के मुकाबले क्वार्टर फाइनल स्तर तक पहुंच गए हैं। केरल की कुमारी मनूषा एवं उत्तराखंड की रितिका बिष्ट क्वार्टर फाइनल पहुंच गई है। ताइक्वांडो के ऑफिशियल संदीप सिंह, पवन सैकिया, एवं नितिन जायसवाल थे।