सॉफ्टबॉल टीम जलगांव रवाना देवास।

सॉफ्टबॉल टीम जलगांव रवाना देवास।68 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्टबॉल चौंपियनशिप जो कि जलगांव में आयोजित की जा रही हैै। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज मध्य प्रदेश टीम देवास से रवाना हुई। 29 दिसम्बर 2024 से देवास में शिक्षा विभाग के द्वारा प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था, जिसमें में 36 बच्चों के साथ प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे। इस शिविर मे बैतूल, भोपाल, विदिशा, सागर, टीकमगढ़, होशंगाबाद, इटारसी, इंदौर, उज्जैन, देवास, जनजाति विभाग ग्वालियर आदि स्थानों से बालक बालिका सम्मिलित हुए थे। इन खिलाडि़यों को प्रशिक्षण राजीव श्रीवास्तव ने प्रदान किया। टीम को किट वितरण के साथ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में देवास जिला सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज राजानी, अनिल श्रीवास्तव, धर्मेंद्रसिंह आदि ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन किया। बालको की टीम की कमान देव चौधरी को एवं बालिकाओं की टीम की कमान कामना झा को सोपी गई। टीम के जनरल मैनेजर विपुल चौहान एवं तरुण परमार, कोच आलोक चौधरी एवं सीमा डांगी रहेंगी। टीम को विक्रम आवार्डी रागिनी चौहान, राजीव श्रीवास्तव, पवन यादव, प्रेमनाथ तिवारी आदि ने शुभकामनायें प्रेषित की।