पुलिस देवास ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी।

सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के अन्तर्गत यातायात पुलिस देवास ने स्कूली बच्चों को दी यातायात नियमों के संबंध में जानकारी।
संक्षिप्त विवरण:– पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा शहर में यातायात नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सड़क सुरक्षा अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान की थीम जनवरी माह में “परवाह” रखी गई है, जिसके अंतर्गत आमजन को यातायात नियमों का पालन करने और यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । इस क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/ग्रामीण) श्री हरनारायण बाथम के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी यातायात श्री पवन बागड़ी के निर्देशन में सूबेदार राहुल चन्देले के नेतृत्व में यातायात पुलिस टीम ने BCM स्कूल देवास में सड़क सुरक्षा माह की थीम “परवाह” के तहत एक सड़क सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया । इस कार्यक्रम में यातायात टीम ने बच्चों को हेलमेट पहनने,सीट बेल्ट लगाने, धीमी गति से वाहन चलाने और यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी। बच्चों ने भी कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर यातायात टीम द्वारा दिया गया, जिससे बच्चों के मन में उत्पन्न यातायात से संबंधित सभी सवालों का समाधान हुआ । बच्चों और विद्यालय स्टाफ से यह संकल्प दिलवाया गया कि वे स्वयं यातायात नियमों का पालन करेंगे और अपने परिवारजनों तथा मित्रों को भी यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक करेंगे।