सांसद विधायक बताएं की क्या वे प्रहलाद पटेल की बात से सहमत है ? शहर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस ने जलाया प्रहलाद पटेल का पुतला।

देवास / भाजपा सरकार के मंत्री प्रहलाद पटेल ने नागरिकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं के आवेदन दिए जाने को लेकर बयान दिया कि भिखारी जैसे चले आते हैं यह अच्छी बात नहीं है ।उनके इस बयान से कांग्रेस पार्टी सहित प्रदेश के नागरिक जो समस्याओं से ग्रस्त है जो अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए मंत्री को आवेदन देते है वह सब आक्रोशित हैं । इसी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के आव्हान पर गुरुवार को सैयाजी द्वारा पर शहर कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस के द्वारा शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला जलाया गया । इस अवसर पर श्री राजानी ने कहा कि एक जवाबदार पद पर लोगों से वोट मांग कर सत्ता में पहुंचे नेता का यह कहना कि लोग हर जगह जहां भी जाओ एक फूल माला और आवेदन लेकर भिखारी की तरह आ जाते हैं प्रजातंत्र में इस तरह के बयान के कोई मायने नहीं है यह बयान अहंकार को दर्शाता है । श्री राजानी ने कहा कि मैं देवास सांसद विधायक से पूछना चाहता हूं कि क्या वे प्रहलाद पटेल के इस बयान से सहमत हैं। कांग्रेस ने मांग कि है कि प्रहलाद पटेल शीघ्र ही मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शौकत हुसैन भगवान सिंह चावड़ा सुधीर शर्मा रमेश व्यास नज़र शेख मंसूर शेख विक्रम पटेल संतोष मोदी विक्रम मुकाती ज्ञान सिंह दरबार जाकिर उल्ला शेख चंद्रपाल सिंह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कल्याण सिंह पवार अनिल गोस्वामी प्रमोद सुमन इम्तियाज शेख़ भल्लू पंकज वर्मा श्रीकांत चव्हाण विश्वजीत सिंह चौहान दीपेश कानूनगो अनुपम टोप्पो श्याम पटेल राहुल पवार मुकेश पटेल नीरज नागर रितेश शर्मा अजय सिंह राजौंदा लुकमान अली हिम्मत सिंह चावड़ा दिग्विजय सिंह झाला प्रेम पटेल राकेश शर्मा सलीम पठान निलेश वर्मा राधा किशन रविन्द्र सोनी सोलंकी अक्षय बाली कालुसिंह दरबार महेंद्र धारू अनिल नागर सतीश पुजारी छोटू सिंह गुर्जर प्रथम भोजक कुड्डूस शेख डॉ मुन्ना सरकार संतोष सिंह बेस पंकज धारू ओम राठौर राजेंद्र बेदी मुकेश झारेवाला गुल्लू मांगानी प्रतीक शर्मा मनोज नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।