सम्पत्तिकर जमा न करने पर नगर निगम राजस्व टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही

देवास। नगर निगम राजस्व टीम के द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में वार्डों में सतत वसूली अभियान चलाया जा रहा है। नगर निगम राजस्व टीम के गठित दल द्वारा ऐसे बकायादार जिन्होने गत दिनों नेशनल लोक अदालत में भी अपनी बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है उन बकायादारों पर फोकस कर बकाया राशि जमा नहीं होने पर आयुक्त के निर्देशानुसार कुर्की की कार्यवाही की जा रही है। कुर्की की कार्यवाही अन्तर्गत वार्ड 43 में सिद्धनाथ पिता भैराजी चौहान के बकाया राशि 88170 रू सम्पत्तिकर जमा नहीं होने पर कुर्की की कार्यवाही की गई। कुर्की में बकायादार सिद्धनाथ पिता भैराजी चौहान के मकान की कुर्क(अषेद) की कार्यवाही की गई। कार्यवाही में राजस्व अधिकारी प्रवीण पाठक, संजय सांगते, राम ठाकुर, राजेश जोशी,वार्ड सहा. राजस्व निरीक्षक नंदकिशोर मेहरा, वार्ड दरोगा विकास सांगते एवं समस्त राजस्व की टीम उपस्थित थी। नगर निगम की राजस्व टीम द्वारा कुर्की की कार्यवाही सतत जारी रहेगी। सम्पत्तिकर शाखा से प्राप्त जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 31 मार्च तक अवकाश के दिनों में भी सम्पत्त्किर एवं जलकर जमा कराने की सुविधा कर दाताओं को दी जा रही है ।