समिति ने जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत

महावीर नगर शिव हनुमान मंदिर के सम्पूर्ण परिसर में पैवर्स ब्लॉक लगने पर समिति ने जनप्रतिनिधियों का किया स्वागत
देवास। वार्ड क्र. 23 के महावीर नगर शिव हनुमान मंदिर के सम्पूर्ण परिसर एवं मंदिर के बाहर चारो ओर नगर निगम द्वारा पैवर्स ब्लॉक लगाए जाने पर मंदिर समिति, रहवासियों एवं मातृशक्ति ने पूर्व वरिष्ठ पार्षद पूर्णिमा राजीव खण्डेलवाल, पार्षद आलोक साहू का पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं साफा बांधकर स्वागत व सम्मान किया। साथ ही विधायक गायत्रीराजे पवार, जिलाध्यक्ष, महापौर का भी आभार माना। कार्यक्रम के दौरान नवनियुक्त भाजपा सीनियर मंडल अध्यक्ष देवेन्द्र नवगोत्री का भी मण्डल अध्यक्ष बनने पर समिति द्वारा स्वागत किया गया। क्षेत्रीय पार्षद श्री साहू ने उपस्थित जनसमुदाय का आभार मानते हुए साधुवाद देते हुए कहा कि कि मंदिर परिसर को ओर भव्य रूप प्रदान करने के लिए समिति जो भी आदेश करेगी, उसे पूरा किया जाएगा। वार्ड 23 में जो 15 साल पहले जो विकास की गाथा राजीव जी खंडेलवाल द्वारा शुरू की गई उसे ओर निरन्तर आगे बढ़ाते हुए शहर का सबसे खूबसूरत एवं आदर्श वार्ड बनाने में अपना भरपूर योगदान दूंगा। सबका साथ सम्पूर्ण वार्ड का विकास यही मेरा संकल्प है ओर बुलंद इरादे है। इस दौरान बडी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।