देवास

ड्रोन का उपयोग कर किसान अपना जीवन बेहतर कर खेती को लाभ का धंधा बना सकते है


– खेत में ड्रोन से दवाई (स्प्रे) का युवाओं को दिया प्रशिक्षण
देवास। आज के इस आधुनिक युग में भारत कई ऊँचाइयों को छू रहा है। इस आधुनिक युग में कृषि करना भी काफी आसान होता जा रहा है। युवा किसान भविष्य में किस प्रकार से आधुनिक युग में खेती कर ज्यादा लाभ प्राप्त कर सके इस संबंध में गुरु गंगदास फर्मेर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड द्वारा ग्राम बडी चुरलाय में जागरूकता प्रशिक्षण का आयोजन 9 जनवरी को किया गया। कम्पनी एफपीओ सीईओ आकाश नागर ने बताया इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में करीबन 20 युवा किसानों को ड्रोन के माध्यम से खेती करने की जानकारी दी गई। युवाओं को बताया कि किसान जब खेत में दवाई का छिडकाव करने उतरता है तो उसे एक एकड खेत में करीब 100 लीटर पानी लगता है और फसल भी आडी होती है। वही जीव-जंतु के काटने का भी भय लगा रहता है। ड्रोन से मात्र 10 लीटर पानी से एक एकड खेत पर दवाई (स्प्रे) कर सकते है। जिससे किसान का समय तो बचेगा, वही फसल भी अच्छी रहेगी और टे्रक्टर का इस्तेमाल भी नही करना पडेगा। एक स्थान पर खडे रहकर आप ड्रोन से दवाई पूरे खेत पर छिड़काव कर सकते है। ड्रोन से दवाई का स्प्रे कर आप अपना बेहतर जीवन जीकर कम समय में खेती को लाभ का धंधा बना सकते है। कंपनी द्वारा युवाओं के प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया। कार्यक्रम की अध्यकता गुरु गंग दास एफपीओ चेयरमेन जगपाल सिंह सिकरवार ने की। इस अवसर पर एकॉन्टेंट प्रदीप सिंह राजपूत मैनेजर, भूपेंद्र सिंह राजपूत, डायरेक्टर मांगीलाल पाटीदार आदि ने प्रशिक्षण के अंत में युवा किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button