देवास

संत शिरोमणि सेन जी महाराज की नगर में निकली शोभायात्रा

, हजारों की संख्या में शामिल हुए समाजजन
– रथ पर सवार सेन जी महाराज का चित्र, बैण्ड, डीजे व भगवा दुपट्टा पहने समाजजन रहे आकर्षण का केन्द्र
देवास। संत शिरोमणि सेन जी महाराज की 725वीं जयंती के अवसर पर सेन समाज एवं सेन युवा संगठन द्वारा भव्य शोभा यात्रा एवं भण्डारे का आयोजन किया गया। सेन समाज अध्यक्ष जितु चौहान ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सेन जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिसके अंतर्गत विविध आयोजन हुए। 22 अप्रैल को बस स्टेण्ड स्थित सेन धर्मशाला में सेनेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना व महाआरती के साथ शोभायात्रा प्रारंभ हुई। जो एबी रोड होते हुए जबरेश्वर महादेव मंदिर, पीठा रोड, अलंकार मार्केट, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, शालिनी रोड, जवाहर चौक होते हुए पुन: प्रारंभिक स्थल सेन धर्मशाला पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में समाजजनों को भगवा दुपट्टा ओढाया गया। शोभायात्रा में रथ पर सवार सेन जी महाराज का चित्र, बैण्ड, डीजे, घोडे, बग्गी आदि आकर्षण का केन्द्र थे। समाज के युवा भजनों पर नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में आगे मातृशक्ति ढोल पर नृत्य करते हुए चल रही थी। वहीं पीछे समाज के युवा व वरिष्ठजन शामिल थे। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर सामाजिक संगठनों ने पुष्प वर्षा एवं सल्पाहार से स्वागत किया। संचालन  नगर अध्यक्ष अनिल वर्मा ने किया। यात्रा पश्चात सेन धर्मशाला में महाप्रसादी (विशाल भण्डारा) का आयोजन हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की। आभार सेन समाज जिलाध्यक्ष महेश बोडाना ने माना। इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा जिलाध्यक्ष रायसिंग सेंधव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष जुगनू गोस्वामी, युवा संगठन जिला अध्यक्ष राकेश वर्मा, राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा, पार्षद प्रवीण वर्मा, नितेश सेन, योगेंद्र भारती, अशोक चौहान, अशोक वर्मा, कचरूलाल वर्मा, रामेश्वर राठौर, विष्णु प्रसाद परमार, रमेशचंद्र वर्मा, सचिव अजय परमार, अर्जुन वर्मा, कैलाश वर्मा, अनिल वर्मा, जोंटी राठौर, गौरव श्रीवास, मनोज वर्मा, अशोक वर्मा, राकेश वर्मा, लाखन वर्मा, राजेंद्र राठौर, दिलीप राठौर, राहुल राठौर, दिनेश श्रीवास, अजय श्रीवास, डॉ बंसीलाल रेनीवाल, डॉ अशोक सेन, प्रदीप सेन, डॉ धीरज वर्मा, गौरव सेन, प्रेम पवार, गोपाल वर्मा, पवन वर्मा, आशीष वर्मा, सुनील चौहान, शुभम वर्मा, जयदीप राठौड, अभिषेक वर्मा, हरीश श्रीवास, विशाल श्रीवास, राहुल श्रीवास, सुनील वर्मा, सोनू वर्मा, विजय शर्मा, सतीश वर्मा, दिनेश नागेश, कैलाश वर्मा, मुकेश चौहान, धीरज सेन, गोलू वर्मा, रामबाबु सेन, महिला मंडल अध्यक्ष शुशीला राठौर, बेबिलता चौहान, मंजू वर्मा, गायत्री सेन, प्रतिभा सेन, आशा बोड़ाने, मनोरमा चौहान सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति व समाजजन उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button